नगर पंचायत में एक कर्मचारी छत से कूदा , 25 फ़ीट नीचे जमीन पर पड़ा मिला , नगर पंचायत अध्यक्ष बोले मामले की होगी जांच

कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर में बुधवार देर शाम नगर पंचायत के एक वर्कर ने आफिस की छत से नीचे छलांग लगा दी जानकारी के मुताबिक जब शाम को आफिस बंद हुआ उस वक़्त वह अंदर रह गया था लेकिन जब कुछ देर बाद उसके सहकर्मी जब अंदर गए तो सीढ़ियों का दरवाजा छत की साइड से बंद था तभी कुछ लोगो ने देखा कि वह 25 फ़ीट नीचे पड़ा हुआ है जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया फिर वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया , अभी इस घटना का कोई कारण सामने नही आया है

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला

DB की खबर के मुताबिक नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में बाजारपारा का रहने वाला दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रफुल्ल साहू ( 36 ) बुधवार को सुबह अपने काम के लिए आफिस आया था उसने दिन भर सहकर्मियों के साथ नार्मल रूप से कार्य किया लेकिन जब शाम करीब 6 बजे आफिस बंद होने लगा तो बाकी सभी कर्मचारी बाहर आ गए और इसके बाद चपरासी ने आफिस में ताला लगाया और चला गया जब प्रफुल्ल दरवाजे के पास आया तो देखा कि ताला लगा था और उसके सहकर्मी बाहर खड़े थे और वह अंदर बंद था जिसके बाद सहकर्मियों ने चपरासी की तलाश की लेकिन वह नही मिला ।

दरवाजा छत की ओर अंदर से बंद था , कॉल भी नही उठाया

सहकर्मी दरवाजा खुलवाने की व्यवस्था में लग गए जब तक प्रफुल्ल अंदर जा चुका था , दरवाजा खुलने पर सहकर्मी अंदर गए तो उसे ढूंढा पर उसका कोई पता नही चल रहा था मोबाइल में कॉल करने पर उसने कॉल भी नही उठाया , इस पर कुछ सहकर्मी छत पर जाने वाले दरवाजे तक पहुँचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था उन्होंने आवाज़ दी पर दरवाजा नही खुला तभी कुछ सहकर्मी कार्यालय के दूसरी ओर पेंशनर बिल्डिंग की ओर गए तोह वह जमीन में पड़ा मिला , प्रफुल्ल को खून से लथपथ देख उसके सहकर्मी उसे बाइक से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन सिर पर ज्यादा चोट और हालात गंभीर होने के कारण उसे रायपुर रिफर कर दिया गया , प्रफुल्ल के कूदने या गिरने पर अभी संशय बना हुआ है , नगर पंचायत अध्यक्ष बबला पाढ़ी ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!