क्या कोरबेवैक्स (corbevax) hogi भारत की सबसे सस्ती वैक्सीन? 500 रुपये के अंदर दोनों डोज़ लगने की खबर।

कोरबेवैक्स (Corbevax) हो सकती है भारत की सबसे सस्ती वैक्सीन।

कोरोना वायरस के कहर के चलते लोगो की ज़िंदगी बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित हुई है। देश मे मेडिकल फैसिलिटी की कमी के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भारत मे वैक्सीनेशन भी चालू है अभी लोगो को कोविशील्ड , कोवैक्सीन ,एवं स्पुतनिक वी वैक्सीन की डोज़ लग रही है , इसी बीच एक और राहत की खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक भारत मे अब मौजूदा वैक्सीन से भी सस्ते दाम में वैक्सीन लॉच होने वाली है , भारतीय कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने कोरबेवैक्स ( corbevax) नाम से कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन तैयार की है। अभी इसके तीसरे चरण का ट्रायल अभी चल रहा है।

जैसे ही ट्रायल का फाइनल परिणाम आएगा उसके बाद इसे आपातकालीन अप्रूवल के लिए अप्लाई किया जाएगा। अगर वैक्सीन को यह अप्रूवल मिलता है तो इसकी कीमत कोविशील्ड औए कोवैक्सीन से काफी कम होगी जिसमे दोनों डोज़ की कीमत 500 rs से भी कम होगी। बायोलॉजिकल ई की प्रबंधक महिमा दतला ने यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया के एक साक्षात्कार में दी है, उन्होंने यह भी कहा है कि वैक्सीन की प्राइज पर फाइनल फैसला आना अभी बाकी है।

तीसरे चरण का ट्रायल अभी बाकी है लेकिन भारत सरकार ने इस कंपनी के साथ 30 करोड़ की वैक्सीन डोज़ के लिए अभी से डील कर ली है , जिसकी कीमत लगभग 1500 करोड़ बताई जा रही है।

भारत मे अभी लग रही वैक्सीन की कीमतें।

-सीरम इंस्टीटूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड की कीमत – 300 रुपये प्रति डोज़ राज्य सरकार के लिए , एवं 600 रुपये प्रति डोज़ निजी अस्पतालों के लिए।
-भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की कीमत – 400 रुपये प्रति डोज़ एवं 1200 रुपये प्रति डोज़
-स्पुतनिक वी की कीमत – 995 रुपये प्रति डोज़ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!