छत्तीसगढ़ में मिला भारत का सबसे जहरीला सांप, अगर काट ले तो हो सकती है एक घंटे के अंदर मौत, देखे जहरीले सांप का वीडियो

रसेल वाईपर ( Russell Viper found in Bhilai )

भिलाई – छत्तीसगढ़ के भिलाई ( Bhilai ) में भारत का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर ( Russell Viper ) मिला है । ढांचा भवन साई मंदिर के पास एक घर में यह सांप मिला , सांप को देखते ही घरवाले बहुत डर गए , नुकसान पहुंचाने के पहले ही घरवालों ने डायल 112 में फोन लगाया और पुलिस को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम ने स्नैक कैचर राजेश राजा कुमार से संपर्क किया जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर राजा ने सांप का रेस्क्यू किया साथ ही उन्होंने बताया कि यह सांप कोई साधारण सांप नही बल्कि रसेल वाइपर ( Russell Viper ) प्रजाति का सांप है जो की भारत के बेहद जहरीले सांपों में से एक है । ऐसा कहा जाता ह की इस सांप के काटने से इंसान की मौत एक घंटे के अंदर हो सकती है । ( Russell Viper snake found in Chhattisgarh ‘s Bhilai )

स्नेक कैचर राजा ने सांप का रेस्क्यू किया।

THE CG STATE TIMES की टीम ने जब स्नेक कैचर राजेश राजा कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी इस प्रजाति का जहरीला सांप पहले भी रेस्क्यू किया , साथ ही उन्होंने बताया कि रसल वाईपर दुर्ग जिले के जामुल क्षेत्र में सबसे ज्यादा दिखाई देता है उन्होंने वही से इस प्रजाति का सांप जामुल क्षेत्र से सबसे ज्यादा रेस्क्यू किया है। साथ ही उन्होने बताया यह सांप बहुत गुस्सैल प्रकार का होता है और तेज़ी से बाइट करता है ।

स्नेक कैचर राजेश राजा कुमार राजा ने यह भी बताया कि उनके पास डायल 112 पेट्रोलिंग टीम ने फ़ोन कर बताया कि ढांचा भवन में बेहद जहरीला सांप निकला है , जिसके बाद राजा मौके पर पहुंचे तो देखा कि वो सांप रसेल वाइपर है , सांप अपनी पूछ हिलाकर तेज आवाज निकाल रहा था और कुंडली मारकर बैठा हुआ था लोगो को देखकर वह अटैकिंग मोड में था , राजा ने यह देख सभी लोगों को वहां से दूर किया और बड़ी सावधानी के साथ सांप का रेस्क्यू करके उसे डिब्बा में डाला और उसे जंगल में छोड़ दिया । राजा ने लोगों से अपील की है कि लोग ऐसे जहरीले जीवों को देखकर उन्हें मारे नही और उसके मोबाइल नंबर 9200307006 में फोन करके सूचना दें वे घर आकर उसको रेस्क्यू करेंगे और दूर जंगल में छोड़ेंगे ।

देखे वीडियो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!