JCCJ ने सौपा ज्ञापन : वार्डों में हो रही समस्याओ और असुविधाओं के समाधान के लिए जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने निगम आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन


राजनंदगांव – आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के मार्गदर्शन में युवा शहर अध्यक्ष उदित हरिहरनो के नेतृत्व में निगम आयुक्त के नाम जकाँछ कार्यकर्ताओ ने निगम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। शमसुल आलम ने कहा तुलसीपुर से मोतीपुर के बीच रेलवे फाटक बंद हो जाने से अंडर ब्रिज में लगातार जाम होने की शिकायत वार्डवासियों द्वारा की जा रही है । जिस भी अभियंता व ठेकेदार द्वारा अंडरब्रिज बनाया गया है उसमें जल निकासी की सुविधा ठीक से नही बनाई गई है बरसात के दिनों में अंडरब्रिज बंद हो जाता है।

ऐसे में वार्डवासियों की समस्या और बढ़ जाएगी तत्काल प्रभाव से अंडरब्रिज की जांच कर उचित सुविधापूर्ण ढंग से उसे मरम्मत करवाने अथवा जिस भी ठेकेदर के द्वारा भ्रष्टाचार लिप्त निर्माण करवाया गया है उस पर कार्यवाही का आव्हान किया है साथ ही साथ आवारा मवेशियों के कारण सड़क जाम की वजह से दुर्घटना हो रही है , तत्काल प्रभाव से मवेशियों के मालिकों पर कार्यवाही करवाएं व भू माफिया के अवैध कब्जे की शिकायत भी तीव्रता से पता चल रही है । पुनः जिन जमीनों पर कार्यवाही की गई थी उसे जांचकर तथा अन्य अवैध कब्जों की शिकायतों पर कार्यवाही करें। युवा अध्यक्ष उदित हरिहारनो ने बताया कि जिलाचिकित्सालय तथा अन्य वार्डो में बनी नालियों में कचरे से नालियां जाम हो चुकी है ,आने वाले बरसात के मौसम को मद्दे नज़र रखते हुए नालियों की सफाई करवाई जाए।

उक्त समस्याओं पर तुरन्त न कार्यवाही किये जाने की स्थिति में जोगी कांग्रेस के बैनर तले जिलाध्यक्ष शमसुल ने जंगी प्रदर्शन की बात किये जाने की बात कही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ युवा शहर जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो ,जिला महासचिव जफर खान , राहुल पवार , शैलेश यादव ,अरसान आलम गोलू पवार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!