बिलासपुर- जिला एवं शहर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी बिलासपुर के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया । जिसमें जोगी कांग्रेस के द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ के यात्री ट्रेनों को कोयला माल ढुलाई की आड़ लेकर लगातार निरस्त किया जा रहा है । जिससे छत्तीसगढ़ की आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रेल मंत्रालय का टारगेट केवल छत्तीसगढ़ है जबकि कोयला की खदान पूरे भारतवर्ष में कई जगह है परंतु छत्तीसगढ़ के 11 सांसदों की निष्क्रियता के चलते यात्री ट्रेनों को एक के बाद एक निरस्त किया जा रहा है।
इस गंभीर विषय पर कोई बोलने व टोकने वाला नहीं है जिस कारण से रेल प्रशासन पूरी मनमानी पर उतर आया है। इन्हीं सब मांगों को लेकर जोगी कांग्रेसीयो ने तत्काल यात्री ट्रेनों का निरस्तीकरण बंद करने और जो निरस्त कर दिया गया है उसे पुनः बहाल करते हुए यात्री ट्रेन को चलाया जाए की मांग की , इन मांगों को लेकर जनता कांग्रेस बिलासपुर के द्वारा रेल मंत्री रेल प्रशासन और छत्तीसगढ़ के 11 निष्क्रिय सांसदों का नेहरू चौक बिलासपुर में पुतला दहन किया गया और मांग की गई कि यात्री ट्रेनों को बहाल नहीं किया गया तो आगे इस आंदोलन उग्र रूप से चलाया जाएगा।
प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष विश्वंभर गुल हरे शहर अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बर्मन सचिव करण मधुकर अल्पसंख्यक सचिव मनीष बबलू जॉर्ज प्रदेश प्रतिनिधि राजबहादुर महिला अध्यक्ष ललिता भारद्वाज जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष फूलचंद लहरें युवा जिला अध्यक्ष दिलदार सिंह जिला उपाध्यक्ष वहाब अली तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष विश्राम सूर्यवंशी जिला सचिव इकराम भाई जिला सचिव संजय मी री शहर झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष इरशाद अली मीडिया प्रभारी परमेश साहू दादा वास्तविक मोहम्मद अख्तर इम्तियाज अली राकेश लहरे शेख समीर रहमत अली दिल चरण दिवाकर सहित अनेकों जोगी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।