लखनऊ- PUBG गेम के लिए अपनी मां की गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाले 16 साल के नाबालिग बालक को कोई पछतावा नहीं है । पुलिस अधिकारियों के सामने उसने जिस अंदाज में हत्या की दास्तां बताई उससे एक पल भी एहसास नहीं हुआ कि बच्चे के अंदर इतना गुस्सा भरा हो सकता है ।
7 जून दिन मंगलवार को जब पीजीआई पुलिस यमुनापुरम काॅलोनी सेना मे अधिकारी नवीन सिंह के घर पहुंची तो उनका 16 साल का बेटा और 10 साल की बेटी मिली थी । और मां साधना की लाश बेडरूम में सड़ चुकी थी और उससे बदबू भी उठने लगी थी । जिसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई और पूरी जानकारी जुटाने लगी , इस दौरान हत्यारा बेटा कई कहानियां गढ़ने लगा , लेकिन जब अंत में उसने अपनी जुबा से सच्चाई बयां की तो पुलिस के होश उड़ गये । अपनी मां की हत्या की कहानी बताते वक्त बेटे को कोई पछतावा नहीं था । जानिए पुलिस और नबालिग के बीच क्या हुई बाते….
पुलिस और 16 साल के नाबालिग के बीच सवाल-जवाब देखिए क्या कुछ कहा
पुलिस : तुमने ऐसा क्यों किया ?
आरोपी नाबालिग : शांत रहा
पुलिस : ने दोबारा वही सवाल पूछा?
आरोपी नाबालिग : मम्मी हर काम में बहुत रोका – टोका करती थी । और मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी ।
पुलिस : क्या तुम्हारी मम्मी मारती भी थीं ?
आरोपी नाबालिग : हां , मम्मी बोला करती थी कि तुम्हे जहर दे देंगें , तो मैं डर गया था ।
पुलिस : गोली कैसे और किस समय मारी ?
आरोपी नाबालिग : रात के सोते समय जब मम्मी सो गई थी । तब पापा की पिस्टल से उनके सिर पर गोली मारी ।
पुलिस : तुम्हे डर नहीं लगा की पुलिस पकड़ लेगी ?
आरोपी नाबालिग : नहीं
पुलिस : अपनी छोटी बहन को क्या बताया ?
आरोपी नाबालिग : मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे ही मार दूंगा, तुम चुप रहना ।
पुलिस : कौन सा गेम खेलते थे मोबाइल में ?
आरोपी नाबालिग : ऑनलाइन PUBG गेम , फाइटर इंस्टाग्राम पर रहता था । अच्छा लगता था खेलना मम्मी रोकती थी तो गुस्सा आता था ।
पुलिस : अगर पापा मारते तो क्या उनको भी गोली मार देते ?
आरोपी नाबालिग : वो तब देखा जाता , क्या करता अभी क्या बताऊ ।
पुलिस : तुमको इसके लिए जेल हो जायेगी , नहीं सोचा था ?
आरोपी नाबालिग : नहीं , इतना मैं नहीं सोचता हूं ।
पुलिस : दोस्तों के साथ पार्टी क्यों करी थी ?
आरोपी नाबालिग : रात में डर गया था और बहुत दिनों से दोस्तो के साथ मूवी नहीं देखी थी , वो मुझसे कह रहे थे , तब मैने कहा कि चलो घर चलें , लैपटॉप पर देखते हैं ।