छत्तीसगढ़ – कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एनटीपीसी काॅलोनी में एक नशेड़ी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल। दरअसल युवक जेल जाने से बचने के लिए काॅलोनी की 300 फीट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस कोपरेशान करता रहा। काफी देर तक इस युवक की वहा नौटंकी चलती रही लेकिन अंत में पुलिस की समझाइश के बाद नशेड़ी युवक टंकी से नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है।
कोरबा के एक नशेड़ी युवक के कारण दर्री थाने की पुलिस को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदिरा नगर निवासी आरोपी आर्यन एनटीपीसी गुरुद्वारे के पास मौजूद पानी की एक ऊंची टंकी के ऊपर चढ़ गया और फिर वहा से कूदने की धमकी देकर लोगों के साथ पुलिस वालो को भी परेशान कर रहा था।
दरअसल युवक आर्यन के खिलाफ दर्री थाने में मारपीट के मामले में उसके ऊपरआपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। दर्री पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक घर पर है। उसे पकड़ने पुलिस युवक के घर पहुंची जब पुलिस पहुंची तब युवक घर मे मौजूद नहीं था।
फिर आरोपी युवक को पता चला कि पुलिस उसे खोज रही है। और खोजते हुए उसके घर तक पहुंची है। तब युवक को लगा कि पुलिस उसे पकड़ कर जेल में भेज देगी। जेल और पुलिस से बचने के लिए वह सीधे घर के पास वाले ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहा नोटंकी करने लगा।
युवक की इस करतूत की जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। फिर पुलिस उसे घण्टो तक समझाने बुझाने में लगी रही, लेकिन वो पानी की टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं था। वहा से कूदने के लिए उपर तमाशा करता रहा। फिर काफी देर में घंटों समय बीत जाने के बाद वह युवक अंत में दर्री पुलिस की समझाइश के बाद नीचे उतर आया। तब जाकर पुलिस और वहा उपास्थित मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली, युवक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।