रायपुर– रायपुर शहर में जहा निगम के द्वारा सफाई के प्रति लोगो को हर माध्यम से जागरूक करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाता है। उसके बावजूद कुछ लोग कचरा इधर उधर फेक देते है , कचरा नालियों और सड़कों पर फेंकने के बजाय डस्टबिन में डाले इसी सोच और संदेश देने के उद्देश्य से शहर के 2 युवा कुणाल जैन और ऋषभ जैन ने डिजिटल स्मार्ट डस्टबिन तैयार किये है। जिसमे कचरा डालने के बाद व्यक्ति को डिस्काउंट कूपन प्राप्त होगा यह अपने तरह का अनोखा डस्टबिन है। जिसका प्रदर्शन 10 जून को नगर निगम मुख्यालय भवन रायपुर में महापौर एजाज ढेबर और निगम आयुक्त प्रभात मलिक के सामने किया गया।
कुणाल व ऋषभ ने बताया कैसे काम करेंगी यह स्मार्ट डस्टबिन…
Cgstatetimes से बात करते हुए युवाओ ने बताया कि इस स्मार्ट डस्टबिन को लगभग डेढ़ लाख रुपये के लागत से तैयार किया गया है , इस बिन्स में 40 इंच की एलईडी स्क्रीन भी लगी है। जिसके माध्यम से सफाई के लिए जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होते रहेगा। वहीं इस डस्टबिन गीला – सूखा व ई – वेस्ट के लिए तीन बड़े आकार के बिन्स बने है जिसमें कम से कम 30 किग्रा कचरा संग्रहित होगा। युवा कुणाल ने बताया कि इस डस्टबिन में कचरा डालने के लिए हरे बटन को दबाना होगा जिसके बाद वेस्ट को डालने के ढक्कन खुलेंगे जिसके बाद आप वेस्ट को उसके उचित जगह पर डालना है। जिसके बाद कचरा डालने वाले व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर इसमें भरना होता हैं , तब उनको नंबर पर मैसेज में एक डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा। कूपन में शहर की किसी एक दुकान से उन्हें खरीददारी में डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है।
यह शहर ओर छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला प्रयोग है जिससे लोगो मे सफाई के प्रति जागरूकता का एक मैसेज जाएगा और लोगो को वेस्ट को सही जगह डालने के लिए प्रेरित भी करेगा। जिसमे उन्हें कचरे को सही जगह डालने पर डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा।
महापौर ने की सराहना कहा निगम के सामने ट्रायल के लिए देखेंगे इसका रिस्पांस…
रायपुर शहर में पहली बार हो रही इस प्रकार की व्यवस्था पर महापौर ने बिन्स को निगम मुख्यालय गॉर्डन में स्थापित करने का निर्देश दिया है साथ ही महापौर ने कहा कि इसका अभी ट्रॉयल होगा , इसमें यदि रिस्पॉस अच्छा रहा तो उसे शहर के और लोकेशन में नियमित प्रयोग में लाएंगे।
देखे डस्टबिन का वीडियो कैसे काम करती है ये…