विदेश – थाईलैंड में गुरुवार को गांजा रखना और उसकी खेती करना अब वैध कर दिया गया है । अब थाईलैंड देश के स्वास्थ्य मंत्री की योजना गांजा के 10 लाख बीजों को बांटने की है , जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है ।
आपको बता दे ऐसा करने से थाईलैंड वीड करने के मामले में नंबर एक बन रहा है । वही थाईलैंड देश के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने गांजे के पौधे को नशीली दवाओं की श्रेणी से भी बाहर कर दिया है । जिसके बाद थाईलैंड एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है , जहां चिकित्सा और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए गांजा को अपराध से मुक्त करने का फैसला लिया गया है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह उरुगवे और कनाडा जैसे देशों से अलग है , जिन्होंने मनोरंजन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गांजे को वैध किया हुआ है । अब लोग न केवल गांजे की खेती कर सकते हैं बल्कि उसका घर बैठे सेवन भी कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और यह साबित करना होगा गांजे का इस्तेमाल चिकित्सकीय उद्देश्य के लिए किया जाएगा ।लोगों ने और खासकर युवाओ ने सरकार की इस योजना का जश्न मनाना शुरू कर दिया है । अब लोग कैफे और अन्य दुकानों से अपनी पसंद का विभिन्न फ्लेवर वाला गांजा खरीद रहे हैं । इनमें शुगरकेन, बबलगम, पर्पल अफगानी और यूएफओ शामिल हैं ।