रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षक भर्ती के लिए एक विचित्र आवेदन सामने आया है यह आवेदन महेंद्र सिंह धोनी के नाम से आया है जिसमे उनके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर है , गौरतलब है कि यह आवेदन साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट भी हो गया।
शुक्रवार को जब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया तो वे वहां नही पहुचे , अधिकारियों ने जब इस आवेदन की जांच की तो पता चला यह आवेदन फ़र्ज़ी है और अब आवेदनकर्ता अज्ञात सख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
(फ़ोटो- दैनिक भास्कर)
63 पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन।
प्रशासन ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 63 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। यहां पर अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य विषयो के लिए भी संविदा भर्ती होनी है आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित थी एवं अंग्रेजी सब्जेक्ट के 3 पदों के लिए साक्षात्कार शुक्रवार को होने वाले थे , प्रशासन ने इसके लिए पहले से ही वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स के नाम डाल दिए थे। जिसमे से शॉर्टलिस्ट हुए एक कैंडिडेट का नाम महेंद्र सिंह धोनी पिता सचिन तेंदुलकर है आवेदक ने अपनी पढ़ाई BIT दुर्ग से की है और वे रायपुर के निवासी है।
मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा।
प्रशासन द्वारा लिस्ट वेबसाइट में डालने के बाद यह वायरल हो गई और प्रशासन में तहलका मच गया जब कैंडिडेट के नंबर पर कॉल किया गया तो उसका नंबर बंद आ रहा है। प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी चूक ने बहुत से सवाल खड़े कर दिए है क्योंकि शॉर्टलिस्ट करते वक़्त कैंडिडेट्स के नाम एवं पूरा डेटा चेक किया जाता है उसके बाद ही नाम वेबसाइट पर डाले जाते है आखिर अधिकारियों ने पूरा डेटा बिना चेक किये नाम शार्टलिस्ट कर दिए जब यह लिस्ट वायरल हुई तभी इस बात पर एक्शन लिया जा रा है और अज्ञात सख्स पर FIR करने की तैयारी चल रही है।