दिल्ली/भिलाई- भिलाई के “लाल” शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पांडेय पंच तत्व में विलीन हो गए हैं । कर्नल कपिल का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज और ससम्मान के साथ दिल्ली के बरार स्क्वायर मुक्तिधाम में किया गया । भारतीय सेना के जवानों ने शहिद कर्नल पांडेय को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी । इस अंतिम विदाई के दौरान वहां शहीद कपिलदेव पांडेय का पूरा परिवार मौजूद रहा । उनके बड़े पुत्र अभिराज पांडेय 8 वर्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी।
कपिल देव पाण्डेय इंफाल के दुर्गम क्षेत्र में बन रही रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए तैनात वहाँ के आर्मी बटालियन के इंचार्ज थे । वहीं पर उनका आर्मी बेस कैंप भी बनाया गया था । 29 जून की देर रात हुए लैंडस्लाइड में उनका पूरा बैस कैंप तबाह हो गया था। जिसकी चपेट में आने से लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय लापता हो गए थे। जवानों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था लगातार काफी बारिश होने की वजह से लैंडस्लाइड में दबे जवानों को खोजने में काफी दिक्कत हो रही थी। वही रविवार 3 जुलाई को कर्नल पांडेय का शव मिला । जिसके बाद उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल छवि पाण्डेय ने उनके शव की पहचान करि । इसके बाद उनके शव को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दिल्ली के आर्मी हेड क्वार्टर लाया गया और बरार स्क्वायर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया है ।
उनकी मौत से उनके दो बेटों अभिराज 8 वर्ष और अवीर 3 वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया है । वही उनके परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है ।
नेहरू नगर भिलाई स्थित घर मे होंगे बाकी के कार्यक्रम
आपको बता दे कि रविवार को शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव की बड़ी बहन भावना पाण्डेय व उनकी धर्मपत्नी छवि पाण्डेय और अन्य करीबी रिश्तेदारों के द्वारा यह तय किया गया था कि शहीद कर्नल कपिल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा । इसके बाद उनके अन्य क्रिया कर्म के कार्य भिलाई स्थित निवास में किए जाएंगे ।