स्वास्थ्य- पूरा विश्व अभी भी कोरोना महामारी (Covid-19) के संघर्ष से जूझ ही रह है। और ऐसे में एक नए मंकीपॉक्स नामक संक्रमण (Monkeypox) ने अपनी एंट्री करके अब पूरी दुनिया के सामने एक बड़ा संकट पैदा कर दिया है। आपको बता दे कि यह बीमारी बड़ी तेजी से कई देशों में फैल रही है।
और दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देख वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इसे अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
अपने भारत सहित अब तक दुनियाभर में इसके मामले अब 16 हजार के आंकड़े को भी पार कर गए हैं। मंकीपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जिसमें चेचक के संक्रमण के समान ही लक्षण होते हैं। मानव शरीर मे बुखार के साथ त्वचा पर दाने होना इसके आम लक्षण में से एक हैं। वही इस बीच विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों में तीन नए तरह के लक्षणों की पहचान की है।
जानिए क्या है मंकीपॉक्स के 3 नए लक्षण
मंकिपॉक्स ने अब अपने नए लक्षण को लेकर अपना भय और बढ़ा दिया है। आपको बता दे कि न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन मंकीपॉक्स की अब तक का किया गया सबसे बड़ा अध्ययन है। यह अध्ययन 27 अप्रैल से 24 जून के बीच चला था। इस अध्ययन में 528 मामले शामिल हैं। त्वचा की समस्याओं और चकत्ते के साथ शोधकर्ताओं ने पाया कि अध्ययन में कई संक्रमित लोगों में ऐसे भी लक्षण देखे गए थे, जिसे अभी तक मंकीपॉक्स की वर्तमान चिकित्सा परिभाषाओं में पहचाने नहीं गए हैं। इन लक्षणों में मानव शरीर के जननांग में घाव, मुंह में घाव और गुदा द्वार पर घाव शामिल हैं।
शोध में पाया गया कि दस में से एक व्यक्ति के जननांग घाव
शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि इस से संक्रमित दस में से एक व्यक्ति को जननांग वाले हिस्से में घाव था और अध्ययन में शामिल 15 प्रतिशत लोगों को गुदा या मलाशय स्थल में दर्द था। कुछ लोगों को गुदा और मुंह में घाव जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके वजह से उन्हें दर्द और भोजन निगलने में काफी कठिनाई हो रही है।
यौन संचारित रोग सिफलिस या हर्पीज से मिलते हैं लक्षण
आपको बता दे कि मंकीपॉक्स के ये नैदानिक लक्षण यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) जैसे सिफलिस या हर्पीज के ही समान हैं। और यही वजह है कि इनका आसानी से पता नहीं चलता है और संक्रमण फैल सकता है।
मंकीपॉक्स यौन संचारित रोग है?
अब कई लोगो के मन मे यह सवाल जरूर आने लगे है कि ये कही यौन संचारित रोग तो नही ? आपको बता दे कि लंदन में क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ में एचआईवी एक्सपर्ट डॉक्टर जॉन थॉर्नहिल ने बताया कि यह समझना जरूरी है कि मंकीपॉक्स सीधे तौर पर (Sex) यौन संचारित संक्रमण नहीं है, लेकिन यह निकट शारीरिक संपर्क के माध्यम से जरूर फैल सकता है।