छत्तीसगढ़ में कराटे की नेशनल प्लेयर हुई छेड़छाड़ का शिकार, कोच के खिलाफ FIR दर्ज।

छत्तीसगढ़ में कराटे की नेशनल प्लेयर हुई छेड़छाड़ का शिकार, कोच के खिलाफ FIR दर्ज।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक मामला सामने आया है यहाँ कराटे की नेशनल महिला खिलाड़ी ही छेड़छाड़ का शिकार हो गई । युवती ने अपने ही कराटे कोच अशोक वर्मा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है एवं इस संबंध में युवती ने रतनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है । आरोपी फिलहाल फरार हो गया है पुलिस द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही गई है ।

युवती खुद है मार्शल आर्टस की ट्रेनर।

खबर के मुताबिक पीड़ित युवती द्वारा लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग भी दी जाती है । अशोक एवं उसकी जान-पहचान पिछले 5 साल से है । मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 7 जून को महिला से रतनपुर थाना क्षेत्र के सीस गांव में जबरदस्ती छेड़छाड़ की एवं विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी । अन्य जानकारी के मुताबिक आरोपी बिलासपुर के कोटा इलाके में रहता है आरोपी ने पीड़िता का ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट भी छीन लिया एवं गाड़ी के कागजात भी छीन लिए , इसके बाद आरोपी फरार हो गया है । रतनपुर के टी आई हरविंदर सिंह ने यह बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है , पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!