अलर्ट: ऑनलाइन ठगी का नया जरिया , डोंगरगांव के बैंक कर्मी ने किया लोगो को सचेत , जाने क्या कहा

डोंगरगांव- बढ़ते ऑनलाइन ट्रांसेक्शन और बढ़ती टेक्नोलॉजी का फायदा उठा कर अब ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी का नया-नया जाल बिछाया जा रहा है। इसी ऑनलाइन ठगों द्वारा डोंगरगांव के HDFC बैंक के कर्मी नवीन जैन को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करी गयी पर ठग को शायद यह नही मालूम था कि उसने एक बैंक के कर्मी को फोन किया है। हांलांकि बैंक कर्मी ने उस ठग के कहने पर कोई ट्रांजेक्शन नही किया पर नवीन जैन ने ठगों के इस नए तरीके को देख के दंग जरूर रह गए जिसके बाद उन्होंने लोगो को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आगाह किया है। और THE CG STATE TIMES से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि +917855862028 से आपको अशोक शर्मा नाम का एक व्यक्ति कॉल करेगा। हो सकता है कोई और नम्बर से करे जो उस

ये

व्यक्ति द्वारा आपको आपके किसी के परिवार के सदस्य , दोस्त ( आपके पिता जी ने , आपकी मम्मी ने ) पैसा डालने कहा है ऐसा कहकर पहले वह बोलेगा की मैं आपके खाते में स्वैप मशीन से पैसे भेज रहा हूं। एक बारगी कोई भी ठग की बातों से धोखा जाएगा। फिर वही आपको swap मशीन की लिंक पेटीएम के चैट बॉक्स पर भेजेगा , वह लिंक okcici के नाम से दिख रहा है , फिर आपको जो पैसा उसने भेजा है उसे वह आपके खाते में ट्रांसफर करने कहेगा। जिसके बाद अगर आपने कोई ट्रांजेक्शन किया तो आपके अकॉउंट से पैसे गायब हो जाएंगे , उन्होंने कहा कि कृपया करके आप लोग इस व्यक्ति या इस तरह के ठग के बात में ना आए । ये बैंक स्कैमर है , आप लोग बच कर रहे , आज इसने मुझे scam करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहा । जब बैंक वाले पर ये ऐसे fraud करने की कोशिश कर रहे हैं तो कृपया करके आप लोग बच कर रहे । किसी अनजान व्यक्ति से ट्रांजेक्शन करने से बचे और अपना बैंक डिटेल भी शेयर करने से बचे , कभी किसी को भी ओटीपी शेयर न करे अगर किसी भी प्रकार की शंका हो तो आप अपने बैंक में जाकर संपर्क कर जानकारी ले पर फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी न दे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!