चीन में मिला नया वायरस ” जूनोटिक लंगया ” अब तक 35 लोग संक्रमित , जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस

देश/ विदेश – कोरोना और मंकीपॉक्स का खतरा अभी टला नही था की चीन में एक नया वायरस मिला है , ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक चीन में जूनोटिक लंगया वायरस मिला है इस वायरस से अब तक लगभग 35 लोग संक्रमित मिले है , मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए ताइवान न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा .

चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में यह वायरस पाया गया है . ताइपे टाइम्स के मुताबिक यह वायरस एनिमल्स से ह्यूमन में फैल सकता है . ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन – हिसियांग ने रविवार को जानकारी दी कि स्टडी में सामने आया है कि वायरस अभी इंसान से इंसान में नही फैल रहा है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह कह नही सकते की यह वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैल सकता उन्होंने वायरस के बारे में और जानकारी आने तक लोगो को सतर्कता बरतने के लिए कहा है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!