छत्तीसगढ़- कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर हुई आज कांग्रेस की बैठक में नेताओ के बीच तीखी नोकझोंक हुई है । कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर मनमानी कर नियुक्ति देने का आरोप लगाया । वही इस आरोप से झल्लाए प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने भी कह दिया कि पहले किस तरह से नियुक्तियां होती थीं , यह सभी लोग जानते हैं । भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से आए लोगों को प्रदेश संगठन सहित निगम – मंडलों में नियुक्त कर दिया गया था ।
प्रदेश कांग्रेस की आज की बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश संगठन के चुनाव प्रभारी हुसैन दलवाई और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में संगठन चुनाव को लेकर सभी ब्लॉक चुनाव अधिकारी , जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई।
जब बैठ शुरू हुई तो पूर्व विधायक व दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी रही प्रतिमा चंद्राकर ने बीआरओ की नियुक्ति का मामला उठाया । उन्होंने कहा की बार – बार सूची बदली गई जो ठीक नहीं है ।
प्रेमचंद जायसी ने कहा , बीआरओ बनाने के लिए उनसे भी कुछ नाम मांगे गए थे , लेकिन उनमें से किसी की भी नियुक्ति नहीं हुई है । राजेंद्र साहू का कहना था कि यहा बंद कमरे में नियुक्तियां हो रही हैं । किसी को पद दिया जा रहा है और किसी को हटा दिया जा रहा है ।
इस पर चंद्रशेखर शुक्ला ने खुद का मामला बैठक में उठा दिया। उनका कहना था कि उनको प्रभारी महामंत्री पद से हटाने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का नोटिस भी नहीं दिया गया ।
जिसके बाद इन सब आरोपों से झल्लाए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चंद्रशेखर शुक्ला से जवाब में कहा की , प्रभारी महामंत्री जैसा पदाधिकारी 15-15 दिनों तक ऑफिस से बाहर रहेगा तो पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की सुनवाई कैसे होगी ।
आगे कहा कि सबको पता है कि उनसे पहले यहा नियुक्तियां किस तरह होती थीं । बीजेपी और जोगी कांग्रेस से आए लोगों को ऐसे ही पद बांट दिए गए । मरकाम ने कहा कि उन्होंने हर स्तर पर इसकी शिकायत की है ।
दिल्ली के लिए रवाना हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
कांग्रेस संगठन की आज की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम हाईकमान के पास दिल्ली रवाना हो गए । वही बताया जा रहा है कि वे वहां केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने गए हैं । वहां संगठन में नियुक्तियों को लेकर चर्चा होनी है । वही यह भी बताया जा रहा है कि एक – दो दिनों में चार पदाधिकारियों को भी दिल्ली बुलाया जा सकता है ।
15 दिन के भीतर हो जाएंगे ब्लॉक समितियों के चुनाव
आने वाले अगले दो सप्ताह में ब्लॉक समितियों के चुनाव हो सम्पन्न हो जाएंगे। वही बैठक में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। वही संगठन चुनाव प्रभारी हुसैन दलवाई ने सभी ब्लॉक चुनाव में नियुक्त किये गए अधिकारियों से कहा है कि , वे अपने ब्लॉक में पहुंचें और पर वहां बैठक कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का नाम फाइनल करने की कोशिश करें । आगे कहा कि जहां पर सर्वसम्मति नहीं बन पाएगी वहां चुनाव होगा ।