रायपुर- रायपुर नगर निगम अब रायपुर में रहने वाले मकान स्वामियों से यह पूछेगा कि उनके मकान में कितने कमरे हैं , कितने फ्लोर का हैं , मकान कच्चा है या पक्का और कितने क्षेत्रफल में बना है । इसके लिए लोगों को एक डिटेल फॉर्म भी दिया जाएगा । साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में अगर मकान मालिक को किसी तरह की आपत्ति हो तो वह नगर निगम में शिकायत भी कर सकते हैं ।
दरअसल ये पूरा मामला राजस्व वसूली से जुड़ा हुआ है । नगर निगम रायपुर अपने शहर के हर मकान से टैक्स की वसूली करता है । और इस पुरानी प्रक्रिया में सुधार के लिए अब नए सिरे से पूरी जानकारी जुटाने की कवायद की जा रही है । निगम में हुई MIC की बैठक में यह फैसला बुधवार को लिया गया । बैठक के बाद मीडिया को इस विषय पर जानकारी देते हुए रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि एक फॉर्म हम लोगों को बांटने जा रहे हैं । ये स्व विवरिणिय फॉर्म होगा , इसका मतलब लोग खुद अपने मकान की जानकारी देंगे । इस फॉर्म को भरकर लोग अपने जोन दफ्तरों में इसे जमा करेंगे , इससे नगर निगम के पास डिटेल जानकारी होगी । इसमें किसी तरह की आपत्ति हो तो लोग अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है।
महापौर ने कहा नही बढ़ेंगे टैक्स…
महापौर एजाज ढेबर ने यह भी साफ किया है कि रायपुर के मकानों से लिया जाने वाला टैक्स किसी तरह से बढ़ाया नहीं जाएगा । पिछले कुछ दिनों में रायपुर नगर निगम के राजस्व में करीब 30 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी भी हुई है । एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर राजधानी में तीन लाख आठ हजार मकान हैं , लेकिन निगम द्वारा सिर्फ 2 लाख 46 हजार मकानों से ही राजस्व की वसूली हो पा रही है । नए सिरे से जानकारी जुटाकर सभी को टैक्स वसूली के दायरे में जरूर लाने का प्रयास नगर निगम कर सकता है।