सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए PF एकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर कम करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है , पहले ब्याज दर 8.5 % था जो अब घटाकर 8.10% कर दिया गया है, EPFO ने शुक्रवार को इसका आफिस आर्डर जारी किया । यह पिछले 40 साल सबसे कम ब्याज दर है । यह सीधे 6 करोड़ कर्मचारियों पर असर करेगा जो PF के दायरे में आते है।
1952 में PF एकाउंट पर ब्याज दर देने की शुरुआत की गई थी जो उस समय 3% थी इसके बाद 1989 से 1999 तक सबसे ज्यादा ब्याज दर दी गई जो 12% थी ।