अब आपके जमा PF पर पड़ेगा असर , जानिए EPFO ने आफिस आर्डर जारी कर क्या कहा।

सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए PF एकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर कम करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है , पहले ब्याज दर 8.5 % था जो अब घटाकर 8.10% कर दिया गया है, EPFO ने शुक्रवार को इसका आफिस आर्डर जारी किया । यह पिछले 40 साल सबसे कम ब्याज दर है । यह सीधे 6 करोड़ कर्मचारियों पर असर करेगा जो PF के दायरे में आते है।

EPFO द्वारा जारी आफिस आर्डर।

1952 में PF एकाउंट पर ब्याज दर देने की शुरुआत की गई थी जो उस समय 3% थी इसके बाद 1989 से 1999 तक सबसे ज्यादा ब्याज दर दी गई जो 12% थी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!