नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार , कहा देश मे जो हो रहा उसके लिए वह अकेले जिम्मेवार – टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस को भी फटकार

नई-दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है , SC ने शुक्रवार को कहा कि देश मे जो भी अशांती फैली है उसके लिए नूपुर शर्मा ही जिम्मेवार है उनके बयान ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया और देश मे गुस्से और विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया , SC ने कहा कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए ।

उदयपुर हत्याकांड का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा ने ऐसी बाते बिना सोचे समझी कही और ये भी नही सोचा कि इसका अंजाम क्या होगा , उन्होंने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बाते कही , पहले तो उन्होंने उकसाने वाली धर्म विशेष टिप्पणी की उसके बाद उन्होंने शर्तो के साथ माफी मांगी जब तक लोगो मे आक्रोश फैल चुका था यह उनके जिद्दी और अहंकारी चरित्र को दर्शाता है ।

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की उस याचिका पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिसमे यह मांग की गई थी उनके खिलाफ दर्ज सभी FIR को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए SC ने नूपुर की इस याचिका को खारिज़ कर दिया जिसके बाद उनके वकील को यह याचिका वापस लेनी पड़ी ।

टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस को भी फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और टीवी चैनल को फटकार लगते हुए कहा कि टीवी चैनल ने ऐसा मुद्दा क्यों चुना जिस पर अभी भी कोर्ट में केस चल रहा है , और न्यूज़ एंकर ने उकसाने वाला सवाल किया तो उन पर FIR क्यों नही हुई , सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि जब नूपुर शर्मा पर दिल्ली में FIR हुई तो उन पर कोई कार्यवाही क्यों नही की गई ।

कोर्ट रूम मे सुनवाई के दौरान जब नूपुर के वकील ने कहा कि नूपुर जांच में शामिल हो रही है वे कहीं भाग नहीं रहीं , इस पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब देते हुए कहा कि , क्या आपके लिए यहां रेड कारपेट होना चाहिए आगे SC ने कहा कि जब आप किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करती हैं तो उस शख्श को गिरफ्तार कर लिया जाता है , लेकिन आपके रुतबे की वजह से आपको कोई छूने की हिम्मत नहीं करता , इससे कोई फर्क नही पड़ता कि आप एक पार्टी की प्रवक्ता है आपके पास सत्ता का समर्थन है इसका मतलब यह नही की आप कानून के खिलाफ जाकर कुछ भी बोल सकती है ।

जब नूपुर के वकील ने कहा कि , उन्हें धमकियां मिल रही है उनके लिए यात्रा करना सुरक्षित नही है इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनको धमकियां मिल रही या वे खुद देश की सुरक्षा के लिए खतरा है , आगे SC ने कहा कि आप अपने केस को लेकर लोअर कोर्ट की जगह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई ये आपके घमंड को दिखाता है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!