रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने मुलाकात करी । विजेन्दर ने मुख्यमंत्री बघेल के साथ छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने की संभावनाओं को लेकर चर्चा करी।
आपको बता दे विजेंदर सिंह भारत के ऐसे पहले बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक में कोई पदक जीता है । विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री से चर्चा में छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आग्रह किया , जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश ने रायपुर में मैच कराने पर अपनी सहमति दी है । इस मैच में विजेंदर सिंह का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज से होगा । विजेंदर सिंह ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था । मुक्केबाज विजेंदर ने मुख्यमंत्री को स्मृति स्वरूप बॉक्सिंग ग्लव्स भी भेंट किए। मुख्यमंत्री बघेल ने भी विजेंदर सिंह को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।