दुर्ग/भिलाई – विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में फूलो सामाजिक जनकल्याण समिति द्वारा एक पेड़ जरूर लगाएं उद्देश्य के साथ अवंति बाई चौक कोहका से लेकर जुनवानी नाला ,भिलाई,तक रोड किनारे वृक्षारोपण किया गया जिसमें फलदार और छायादार पेड़ लगाया गए।
साथ ही पौधों के पानी के लिए अनुपयोगी कोल्ड्रिंक की बोतल से बने ड्रिप सिस्टम लगाये गए गए समिति के सचिव ज्ञान प्रकाश के द्वारा बताया गया कि इसके तहत पानी भर देने से 3 दिन तक पानी धीरे धीरे पेड़ में मिलते रहते है।कार्यक्रम में 15 पौधे और ड्रिप लगाये गए है।
समिति आगे बरसात में भी वृक्षरोपण का कार्य करते रहेगी जो की विगत 5 सालो से निरंतर करते चले आ रहे है।
आज के कार्यक्रम में शामिल सदस्य भूषण निर्मल,नोमेश देवांगन,सुरेश बघेल,गिरीश रामटेके,प्रदीप गिल्हारे,शम्स रजा, सुरेंद्र वासनिक,अनिल दशरीय,राम जानवे,पवन अग्रवाल,कविता सोनी,व् अन्य सदस्य ने अपना सहयोग दिया।