दुर्ग – कोरोना महामारी की इस त्रासदी में भिलाई व दुर्ग शहर के हर वर्ग के व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्तओं एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के द्वारा लोगो की हर संभव मदद को आगे आये है। इसी कड़ी में भिलाई से #PlasmaExpress की शुरुआत की गई है। जिससे कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की जान प्लाज्मा थैरेपी द्वारा बचाई जा सके, इस पहल को शुरू करने के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने लोगो से इस पहल से जुड़ने की अपील करी और ज्यादा से ज्यादा लोग जो कोरोना से ठीक हुए है उनसे प्लाज्मा डोनेट करने का निवेदन किया और कहा कि प्लाज्मा एक्सप्रेस के द्वारा जरूरत मंदो को जिन्हें प्लाज्मा की आवश्यकता है,
भिलाई से #PlasmaExpress की हुई शुरुआत..
प्लाज्मा डोनेट करने या आवश्यकता होने पर आप हम से संपर्क कर सकते हैं – 9009166655#DonatePlasmaSaveLives #CGFightsCorona pic.twitter.com/y5eeTz46Ak— Devendra Yadav (@Devendra_1925) May 7, 2021
और जो प्लाज्मा डोनेट करना चाहते है। वो
इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं – 9009166655 आपको बता दे कि #PlasmaExpress पहल की ओर लोगो का रुझान देखते ही बन रहा है, सभी की एकजुटता ने इसे अपनाया और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से भी लोग आगे आ रहे है।