मुंबई- महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच अब अकोला शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख ने पति के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है । शिकायत में प्रांजलि देशमुख ने कहा है कि उनके पति और शिंदे के बीच आपस मे नोकझोंक हुई थी , जिसके बाद से ही उनके विधायक पति नितिन गायब हैं और उनका फोन भी नहीं लग रहा है ।
इसी सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे 9 विधायकों का अपहरण हुआ है । और पुलिस सभी की जांच करे , क्योंकि उनके जान को खतरा है । संजय राउत ने कहा जल्द ही मुंबई पुलिस सूरत जाएगी और सभी विधायक वापस आएंगे ।
मेरे पति को जान का खतरा , मोबाइल भी आ रहा बंद
विधायक की पत्नी प्रांजलि ने अपनी शिकायत में कहा की उनके पति मंगलवार की सुबह तक अकोला अपने घर आने वाले थे । लेकिन सोमवार शाम से ही मेरे पति को फोन नहीं लग रहा है । हमने इसे लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव गवली से भी बात करी है , लेकिन उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है । मेरे पति की जान को खतरा है ।
विधायक नितिन देशमुख का स्वास्थ्य खराब सूरत के अस्पताल में भर्ती
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके मुताबिक सूरत के होटल में ठहरने के समय महाराष्ट्र विधायक नितिन देशमुख को सीने में दर्द होने की शिकायत हुई । जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने नितिन को हॉस्पिटल में एडमिट कराया । जानकारी के लिए बता दे कि नितिन देशमुख अकोला (महाराष्ट्र) से शिवसेना विधायक हैं । 2019 के चुनाव में उन्होंने धैर्यवर्धन पुंडकर को करीब 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था ।
30 विधायकों के साथ गुजरात की होटल में है शिंदे
महाराष्ट्र सरकार के सीनियर व दिग्गज मंत्री एकनाथ शिंदे 30 विधायको के साथ गुजरात सूरत के होटल में है जिनमे से 15 शिवसेना , एक एनसीपी और 14 निर्दलीय विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं । एकनाथ शिंदे के साथ उद्धव सरकार के 3 मंत्री भी उनमे शामिल हैं । महाराष्ट्र में शिवसेना के पास वर्तमान में अब 56 विधायक है ।
जानिए कौन है महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे
एकनाथ ठाणे के कोपरी पचपखडी सीट से विधायक हैं ।
ठाणे महानगर पालिका में दो बार नगरसेवक रहे ।
एकनाथ शिवसेना के दिग्गज नेता , उद्धव के करीबी माने जाते हैं ।
उद्धव मुख्यमंत्री बने तो शिंदे को नगर विकास मंत्री बनाया गया ।
भाजपा – शिवसेना गठबंधन सरकार में भी मंत्री रह चुके है ।