मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रियंका गांधी ने फोन पर मांगी ऑक्सीजन CM ने तुरंत लखनऊ के मेदांता अस्पताल एक टैंकर ऑक्सीजन भिजवाया

Priyanka gandhi and bhupesh baghel
छत्तीसगढ़ – ऑक्सीजन की कमी जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ ने मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है। ऑक्सीजन की यह खेप रायपुर के उरला स्थित औद्योगिक क्षेत्र से लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रवाना कर दी गई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है।

जैसा की बताया जा रहा है कि लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी
महिला नेत्री प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मदद मांगी थी। जिसके तत्काल बाद छत्तीसगढ़ की मशीनरी सक्रिय हुई। उरला स्थित पंकज ऑक्सीजन से एक टैंकर ऑक्सीजन को सुबह-सुबह लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “प्रियंका गांधी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के उपरांत लखनऊ में कोरोना के मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया है।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!