पार्किंग परिसर का शुद्धिकरण : मंत्रोच्चार के साथ किया गया गंगाजल छिड़काव , सार्वजनिक जगह पर बकरा काटने का विरोध

छत्तीसगढ़- राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर के पास बने मल्टीलेवल पार्किंग में बकरे काटने की घटना के बाद वहा कैंपस को मंत्रोच्चार के साथ शुद्ध किया गया ।

रायपुर मल्टीलेवल पार्किंग का मंत्रोच्चार के साथ किया गया गंगाजल छिड़काव

दरअसल मल्टीलेवल पार्किंग में मंगलवार को यहां मंत्रो के उच्चारण करते हुए साधु और संत पहुंचे और पूरे पार्किंग परिसर में गंगा जल का छिड़काव किया गया । इस दौरान साधु संतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरीशंकर श्रीवास और अन्य हिंदू कार्यकर्ता भी मौजूद थे , सभी जय श्रीराम का नारा लगाते हुए पार्किंग परिसर में दाखिल हुए ।

धार्मिक व पवित्र मंत्रो का उच्चारण करते हुए सभी संतों ने पूरे पार्किंग परिसर का चक्कर लगाते हुए पवित्र गंगाजल का छिड़काव किया गया ।

रायपुर मल्टीलेवल पार्किंग का मंत्रोच्चार के साथ किया गया गंगाजल छिड़काव

जानिए इसकी वजह

बकरीद के दिन यहां पर कुछ लोगों द्वारा बकरे का गोश्त काटा गया था । वही अब तक कि जांच में यह सामने आया है कि कलेक्टोरेट के बगल में स्थित इस मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया है , उसने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मल्टी लेवल पार्किंग परिसर में गोश्त काटा था ।

वही आपको बता दे कि मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा समाज के लोगो से सार्वजनिक जगहों पर बकरा काटने को लेकर मनाही करि गयी थी ।

इस मामले में दो की गिरफ्तारी , तो पार्किंग ठेकेदार को नोटिस

रविवार के दिन इस मामले की शिकायत जब पुलिस को मिली तो पुलिस की एक टीम ऑक्सीजन गार्डन के पास मल्टी लेवल पार्किंग पहुंची , जहा पर उन्हें पार्किंग का ठेकेदार मोहम्मद शोएब उर्फ शिबू और उसके कुछ साथी मिले । जो लोग यहां गोश्त काट रहे थे । इस पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया । वही मल्टीलेवल पार्किंग परिसर में बकरा काटने की जानकारी मिलने पर नगर निगम रायपुर के द्वारा जांच की जा रही है। और वही इस पार्किंग ठेकेदार को परिसर के गलत इस्तेमाल के संबंध में एक नोटिस दिया गया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!