बोरवेल में राहुल :बाहर आ रहा है राहुल , 102 घंटे बाद राहुल तक पहुची रेस्क्यू टीम , रोड खाली करवाये जा रहे

राहुल बोरवेल

छत्तीसगढ़ – जांजगीर – चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे हुए राहुल के मामले में अभी अभी बड़ी खबर सामने आ रही है । जांजगीर के कलेक्टर जीतेंद्र शुक्ला ने कहा है कि टीम 60 फीट नीचे फंसे राहुल तक टनल के जरिए पहुंच गई है । रेस्क्यू टीम को राहुल दिख रहा है और जल्दी ही उसे बाहर लाया जाएगा । उसको बचाने का प्रयास अभी तक सेना के निर्देश पर NDRF कर रही थी , लेकिन अब जवानों ने कमान अपने हाथ में ले ली है । NDRF को वहां से हटाकर अब सेना के जवान टनल में उतरे हैं । उनके साथ फोल्डेबल स्ट्रेचर , ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कुछ और आपातकालीन उपकरण हैं । ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी ही राहुल बाहर आ सकता है । जांजगीर कलेक्टर जीतेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहुल की स्थिति ठीक है । उसका मूवमेंट कम है , लेकिन वह इशारे कर रहा है । बताया जा रहा है कि राहुल ने इशारे से कुछ खाने की इच्छा जताई , उस तक केले व अन्य खाद्य पदार्थ भेजे गए हैं ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!