बोरवेल में राहुल : टनल में राहुल की आवाज आ रही , जल्द बाहर होगा राहुल , हॉस्पिटल ले जाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

छत्तीसगढ़ – जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल को 76 घंटे से ज्यादा समय हो गया है । उसके बाद अब टनल में काम कर रहे जवानों को राहुल की आवाज आने लगी , राहुल को जल्द बाहर निकालने में कामयाब होगी टीम ।

जांजगीर कलेक्टर ने कहा कि राहुल में हलचल है और वह सुरक्षित नजर आ रहा है ।

आपको बता दोपहर में तबियत बिगड़ी थी राहुल की , अब सुरक्षित नजर आ रहा । डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटर कर रहे है । जैसे ही राहुल निकलेगा तो उसका प्राइमरी ट्रीटमेंट कर उसे अपोलो हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ।

जहा राहुल फंसा है उसके आस पास लोगो का जमावड़ा लग चुका है हर कोई राहुल की झलक देखने के लिए बेचैन है ।

पूरे देश मे राहुल की लिए की जा रही दुआ

राहुल की सलामती के लिए प्रदेश के साथ पुरे देश मे राहुल की सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे है । लोग सोशल मीडिया में राहुल के स्वस्थ के लिए दुआ कर रहे है तो वही लोग राहुल के नाम से पूजा पाठ व हवन भी करवा रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!