रायपुर- एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताए जाने के और एक शख्स द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने का इल्जाम लगा कर थाने में शिकायत करि थी।
पिता द्वारा थाने में शिकायत करने की खबर जब उसकी नाबालिग बेटी को हुई तो वह खुद पुलिस थाने पहुंच गई और उसने वहा पुलिस के सामने उल्टा अपने ही पिता की करतूतों की पोल खोल दी।
जिसके बाद पुलिस ने उसके अपराधी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने एक मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई को एक शख्स ने रायपुर थाने में आकर सुचना दी थी कि उसकी नाबालिग लड़की को एक शख्स द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है । जिसके बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया।
जब इस मुकदमे और केस की जानकारी जब उस नाबालिग लड़की को लगी तो वह स्वयं रायपुर थाने पहुंच गई। फिर थाने पहुंचकर उस लड़की ने अपने पिता की पोल खोलते हुए कहा कि उसके पिता उसके साथ हमेशा गलत हरकतें व छेड़खानी करते हैं। जिसका विरोध करने पर वह उसके साथ मारपीट करते हैं।
जिसके बाद लड़की ने कहा कि वह पिता की गलत हरकतों से परेशान हो गयी थी। और वह अपने परिवार वालों के साथ बिहार दूसरे प्रदेश जा रही थी। एवं जिस शख्स पर उसके पिता ने इल्जाम लगाया है, बल्कि वह उस लड़की की सहायता कर रहा था। आगे कहा कि उसके पिता अपनी करतूतों को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वही नाबालिग लड़की के बयान के पश्चात् व आधार पर पुलिस ने अपराधी पिता के खिलाफ पाक्सो एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।