रायपुर गोलीकांड : हाथ मे कट्टा फटने से उंगली कट कर अलग हो गयी, शराब के नशे में दोस्तो से हुआ था विवाद

रायपुर – प्रदेश की राजधानी रायपुर में शनिवार की देर रात को गोली चलने की घटना सामने आई है। यह मामला शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के बसंत विहार कालोनी का है। वही जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है।
इस वारदात के बाद घायल युवक को लोग कार में लेकर घटना स्थल वाले जगह से भाग निकले। घटना शनिवार की रात लगभग साढ़े 9 से 10 बजे की बीच की बताई जा रही है।

गोली चलाने वाला पुराना बदमाश, हाथ मे फटा बंदूक गाड़ी में गिरी उंगली

घायल युवक का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक का नाम भूपेंद्र बताया गया है। वह रायपुर के पूरेना इलाके का रहने वाला है । उसके कुछ दोस्त उसके साथ आए हुए थे । देर रात इन लोगों ने साथ में मिलकर शराब पी फिर उसके बाद वे सब कार से घूमने निकले । वही बताया जा रहा है कि गाड़ी भूपेंद्र ही चला रहा था। नशे में इनकी तेज रफ्तार गाड़ी ने रास्ते में किसी युवक को टक्कर भी मार दी थी। जिसके बाद कार में बैठे भूपेंद्र के साथियों ने इसे लेकर उसके साथ बहसबाजी शुरू कर दी । वही प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भूपेंद्र ने अपनी कमर में कट्टा फंसाया हुआ था । कार में ही दोस्तों से हो रही बहस के बीच भूपेंद्र ने कट्टा निकालने की कोशिश की और इतने में उसी वक्त गोली चल गई । और कट्टा भी वही फट गया जिससे भूपेंद्र की उंगली हाथ से अलग होकर गाड़ी में गिर ही गई और भूपेंद्र को गोली भी लगी है । वही जानकारी मिली है कि युवक भूपेंद्र के खिलाफ आनंद थाने में मुकदमे दर्ज हैं और यह पुराना बदमाश है ।

युवक को इलाज के लिए ले गए थे प्राइवेट हॉस्पिटल जहां उन्होंने इलाज से मना कर दिया

गोली चलने के बाद भूपेंद्र घायल हो गया था कार के अंदर कटकर गिरी उंगली और उसके हाथ से खून बहने लगा था। उसके बाद उसके साथ गाड़ी में मौजूद उसके दोस्त पवन और बृजेश ने उसे गाड़ी से तेलीबांधा की ओर ले गए । वही युवकों ने आस – पास के अस्पताल में घायल भूपेंद्र का इलाज करवाना की कोशिश की पर हाईवे में मौजूद एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने उसका इलाज करने से इंकार कर दिया । इसके बाद उसे तेलीबांधा अंडर ब्रिज के पास ही युवकों ने कार को लावारिस हालत में छोड़ दिया । और वहां से उसे लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंच गए । जिसके बाद अंबेडकर अस्पताल से पुलिस की दूसरी टीम को जानकारी मिली । अब फिलहाल युवक भूपेंद्र का इलाज चल रहा है , और उसके साथियों से पुलिस भी आगे की पूछताछ कर इस पूरे कांड के पीछे का सच जानने की कोशिश कर रही है।

रायपुर में गोली चलने के बाद घटना स्थल पर लोगो से जानकारी लेते पुलिस के अधिकारी।

देखे घटनास्थल का वीडियो

Leave a Reply

error: Content is protected !!