रायपुर अनलॉक :- अब 7 के बजाये 8 बजे तक खुलेगी दुकाने , रविवार का आधा लॉकडाउन भी ख़त्म

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब सभी दुकानें 7 बजे की बजाए 8 बजे तक खुल सकेगी । साथ ही अब रविवार को भी 2 बजे के बजाए 8 बजे तक बाजार खुलेगा और व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते है । और नए आदेश के अनुसार प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन अभी लागू रहेगा।

अन्य जिलों में जैसे ही कोरोना के मामले काम होते गए है , तब से जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने को लेकर धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है। अब रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी नए आदेश के मुताबिक प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थाई व अस्थाई दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट व बाजार, फल एवं सब्जी मंडी व बाजार, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि जारी किये गए नए आदेश के मुताबिक खुलेंगे।

देखे नए आदेश की कॉपी..

Leave a Reply

error: Content is protected !!