( देवेंद्र देवांगन की रिपोर्ट) डोंगरगांव – कोकपुर के समीप ग्राम आसरा के ग्राम पंचायत के 17 पंचों ने सरपंच श्रीमती अहिल्याबाई पंचारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कर एस डी एम सुनील नायक को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया है ग्राम पंचायत आसरा के 17 पंचों ने सरपंच के खिलाफ आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत में सरपंच के अड़ियल रवैया व उनकी मनमानी से सभी पंच त्रस्त हो गए हैं उन्होंने आरोप में कोई भी निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की पूछ परख नहीं करते हुए अपने हिसाब से निर्माण कार्य कराती है उन्होंने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के नियमों का व प्रावधानों का खुला उल्लंघन किया है आसरा सरपंच पर यह भी आरोप है। कि मकान टैक्स नल जल टैक्स व अन्य टैक्स का कोई हिसाब नहीं दिया है पंचों ने सरपंच के खिलाफ आरोप में यह भी बताया है कि तलाब व्यवसायिक परिसर एवं कचरा टैक्स के अलावा गोड भवन निषाद भवन साहू सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का राशि जारी कर दिया है।
परंतु सभी भवन पूरी तरह अधूरा अपूर्ण है इनके अलावा शासन से मिलने वाली 14वे एवं 15 वे वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायत आसरा के लिए जारी राशि का खुला उल्लंघन करते हुए राशि का दुरुपयोग किया गया है। शासन से मिलने वाली राशि का अब तक पंचों को कोई भी प्रकार की जानकारी नहीं दिया है इससे सभी ग्राम पंचायत के पंचों के साथ अविश्वास किया है।
17 पंचों ने आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव पारित करने दिया है आवेदन
इन्हीं कारणों से उनके मनमानी व उनके कार्य प्रणाली पर सभी पंचों को संदेह है साथ ही उनके ऊपर से विश्वास नहीं है इसलिए सभी पंचों ने सरपंच को उनके पद से तत्काल हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने एडीएम कार्यालय डोंगरगांव में एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया है।
जिनमें पंच शिव कुमार निषाद जानकी साहू लक्ष्मी कुंवर नीता बाई अवंती बाई सरस्वती बाई माहेश्वरी बाई गोमती बाई खो रबा हरिन बाई कुमारी बाई मीणा बाई ओंकार साहू रिकी राम लक्ष्मण राम हीरा सिंह बोधन राम मोहन के नाम शामिल है।