(देवेंद्र देवांगन) डोंगरगांव-प्रदेश कांग्रेस के आदेश और जिला कांग्रेस के निर्देश में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व व मार्गदर्शन से डोंगरगांव मुख्यालय में संपन्न हुआ सत्याग्रह द्वारा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश व युवाओं के साथ अन्याय है यही बताने जिला कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला महामंत्री सुनील कांत पांडे ने अपने वक्तव्य में बताया सत्याग्रह एक नीति है जिसके माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा ताकि युवा अग्निपथ योजना में आवेदन न करके इस गलत योजना का बहिष्कार करे।
दलेश्वर साहू ने योजना को परिभाषित किया कि योजना वो होती है जो आमजन के लिए खुशहाली लाये इसी कड़ी में विधायक द्वारा बीजेपी व मोदी सरकार के नियत पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा मोदी सरकार योजना ही ऐसी बनाती है जिसका चहुमुखी विरोध ही होता है।अग्निपथ योजना के दुष्परिणाम को गिनाने कांग्रेस के मुख्य वक्तागण में मदन साहू अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा अब देश को नुकसान गद्दारों से नही लुटेरे चौकीदारों से है महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रामक्षत्रि चंद्रवंशी ने कहा बच्चो के दर्द को मोदी जी क्या समझेंगे इसलिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू ने भविष्यवाणी करते हुए कहा ये उल जुलूल योजना इस बात का सबूत है कि मोदी सरकार की रवानगी अब तय है ।
वही पूर्व न.पं.उपाध्यक्ष विरेंद्र बोरकर ने सत्याग्रह को समझाया कि कैसे अहिंसा के रास्ते सत्याग्रह आंदोलन कर गलत नीतियों पर अंकुश लगाया जाए जिला पंचायत सभापति महेंद्र यादव ने वापस लिए तीन काले कानून का जिक्र करते हुए मोदी जी को अबतक का असफल प्रधानमंत्री बताया वही पूर्व जिलापंचायत सभापति विभा साहू द्वारा समझाया गया कि किस प्रकार मोदी जी अपने मिले स्वतंत्र अधिकार का गलत फायदा उठा रहे पीसीसी मेंबर मोहन अय्यर द्वारा अग्निपथ योजना से सैनिकों को अग्निवीर बनाकर उनके मनोबल को तोड़ने वाली योजना बताया प्रदेश प्रवक्ता श्रुति शुक्ला ने योजना पर रोष जताते हुए आम जनता से अनुरोध किया अब केंद्र की इस निकम्मी सरकार को बदलना जरूरी है।
इसी कड़ी में डॉ.नरेंद्र साहू ने अपने संबोधन में मोदी सरकार को देश का विकास नहीं अडानी अंबानी का विकास करने वाली सरकार बताया सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहे मदन मोहन साहू द्वारा अपने वक्तव्य में मोदी सरकार की धज्जियां उड़ाते हुए चेतनाहीन सरकार की संज्ञा दी गई ग्रामीण क्षेत्र के नरेश उइके ने कहा गांव का व्यक्ति ही किसान और सैनिक बनता है और ये मोदी सरकार उन्हें कुचलने का काम कर रही है वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे महेंद्र वैष्णव ने सच का आइना दिखाते हुए कहा योजना का लाभ बताने वाली बीजेपी के लोग अपने बच्चो को अग्निपथ में नही भेजेंगे बल्कि सैनिकों को अपने चौकीदार बनाना चाहते है।
मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला से मिली जानकारी से कार्यक्रम को संबल प्रदान करने पहुंचे जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पदम कोठारी ने कांग्रेसियों को संबोधीत करते हुए कहा इसी प्रकार हमे आगे भी न्याय के लिए एकजुटता से खड़े रहना होगा आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेसजन सोनूराम साहू,अजीत जैन,बद्रीनारायण शुक्ला,पंकज बांधव,संध्या साहू,अरुणा देवांगन,पुष्पदेवी यदु,कुंभ जोशी,वैशाली बोरकर,वसीम खान,मुरली निषाद,संजय मुटकुरे,रोशन यदु,लीलम गोश्वामी,मुश्ताक खान,गोवर्धन वर्मा,हेमलाल वर्मा, वारेंद्र साहू,होमदत्त वर्मा,मोतीलाल वर्मा,देवेंद्र साहू, जीवनलाल देवदास,रामकुमार वैष्णव,मयंक यदु,रजत साहू,भुवाल साहूप्रियंक जैन,रूखमणी साहू,अशोक मालेकर,रोशन साहू,अब्दुल खान,जिवघन वर्मा,अब्दुल करीम,अमित ठाकुर,राकेश साहू,रितेश राजपूत,प्रदीप रत्नाकर,विशाल सोनी,शशांक खोंबरागढ़े,पुष्पेंद्र नेताम,मुकेश साहू,मुन्ना पांडे,जितेंद्र चुनारकर,बलराम साहू,दीपक चंद्रवंशी,तेजेश्वर साहू,रविकुमार साहू, हृदय लाल,सुंदरलाल साहू,कमलेश साहू,कृतलाल साहू, वेनु वर्मा,खिलावन साहू,आशीष बाघमारे,भोजराम उइके,संजय कुमार तारम,राजकुमार,आकाश साहू,कुंजलाल साहू,बिसेन दास साहू,उजियार निर्मलकर,बलराम सिंह,अनिल कंवर,टकेश्वर साहू, डोमन सिंह,रामेशर ओटी,राहुल कोडापे,सतरोहन लाल,रामसिंग कोड़ापे,रामदास चंद्रवंशी,लक्ष्मीनारायण साहू,राकेश वर्मा,राकेश देवांगन,घनाराम कोरे,रामलाल देवांगन, ओंकार साहू,रविदास कोरे,अमरसिंग,तमेश्वर साहू,लोकेश ठाकुर, जग्गूराम साहू,नरेंद्र उईके,रामसिंग राणा,तुलुराम,रोशन साहू, चितेश कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।