राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र से लाकर शहर में ब्राउन शुगर खपाने वाले तस्करों को किया गिरफ्तार, एक को भिलाई सेक्टर 5 से उठा ले गयी और दुर्ग पुलिस को भनक नही, 10 लाख का माल बरामद

राजनांदगांव- राजनांदगांव (Rajnandgaon Police) जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करी है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने हाल ही में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अफसरों के संग समीक्षा बैठक ली थी। जिसके बाद से अब सभी जिलों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है।

दरअसल पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर से होते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अवैध रूप से ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के चिचोला बार्डर पर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 45 ग्राम ब्राऊन शुगर और नगदी रुपये सहित लगभग दस लाख का माल उनसे जब्त किया है।

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के चिचोला बॉर्डर में पकड़ाये तस्कर

राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र से लाकर शहर में ब्राउन शुगर खपाने वाले तस्करों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस को उनके मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक बाइक से नशे का सामान ब्राउन शुगर लेकर नागपुर महाराष्ट्र से दुर्ग की ओर निकले हैं। जिसकी सूचना मिलते ही राजनांदगांव के पुलिस चौकी चिचोला के प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर ने अपनी टीम के साथ रामपुर आरटीओ बैरियर के गांव खातुटोला के पास नांकाबंदी कर दी थी। जिसके बाद आने जाने वाले वाहन को चेक करने पर तस्करों के बाइक से एक सिल्वर रंग के रैपर के अंदर में रखे करीब 47 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

तस्करों ने बताया भिलाई के युवक ने मंगाया, भिलाई का युवक भी गिरफ्तार

राजनांदगांव पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बाइक सवार आरोपियों ने अपना नाम एक ने दीपक कुमार गुप्ता और दूसरे ने चित्रकान्त राजपूत बताया वही एक तस्कर दीपक कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि भिलाई (Bhilai) में रहने वाले एक युवक विवेक सोना उर्फ विवेक हड्टी ने ब्राऊन शुगर मंगवाया था। जिसके बाद राजनांदगांव पुलिस ने एक्शन लेते हुए तुरंत भिलाई से विवेक सोना उर्फ विवेक हड्डी को उसके घर के सामने से घरेरबंदी कर पकड़ा। जिसके बाद पुलिस को आरोपी के कब्जे से 02 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ तो वही नगदी 90 हजार रुपये भी जब्त किया गया।

10 लाख का माल पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजनांदगांव पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों को पकड़ा

इस मामले का राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने खुलासा करते हुये बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। जनाकरी मिली थी कि नागपुर (Nagpur) से दो मोटरसाइकिल सवार ब्राउन शुगर लेकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग के लिए निकले हैं। इस सूचना पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बार्डर चिचोला में पुलिस ने नाकेबंदी करके नागपुर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को हिरासत में लिया उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 45 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। इसके साथ भिलाई से पकड़े गए आरोपी के पास भी 2 ग्राम ब्राउन शुगर और 90 हजार नगद बरामद हुए हैं। पूरे माल की कीमत लगभग 10 लाख 60 हजार आंकी गई है।

राजनांदगांव पुलिस ने भिलाई से पकड़ा आरोपी को और इधर दुर्ग पुलिस को भनक नही

अपको बता दे कि राजनंदगांव पुलिस गुरुवार के दिन सेक्टर-5 भिलाई पहुंची थी। जहां उन्होंने ब्राउन शुगर के मुख्य डीलर विवेक सोना उर्फ हड्डी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने युवक विवेक की जब तलाशी करी तो उन्हें उसके पास से 2 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹90 हजार नगद रुपये भी मिले उसके बाद पुलिस आरोपी विवेक सोना को पकड़कर राजनांदगांव ले गई।

जानकारी के अनुसार आरोपी विवेक सोना इसके पहले भी ब्राउन शुगर के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वहीं दुर्ग में आरोपी युवक के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं। उसके बाद भी दुर्ग की पुलिस इस मामले से पूरी तरह अनजान रही। राजनादगांव पुलिस ने तीनों ब्राउन शुगर के तस्कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत कार्रवाई करके कोर्ट में पेश करा। जहाँ से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!