Rakesh jhunjhunvala death : शेयर मार्केट के बिग बुल Rakesh jhunjhunvala का 62 साल की उम्र में निधन

Rakesh jhunjhunvala death : शेयर मार्केट के ” बिग बुल ” कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala ) का निधन 62 वर्ष की उम्र में हो गया । ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली , वह किडनी की समस्या से झूझ रहे थे , उन्हें संडे की सुबह 6:45 को मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया , एक सप्ताह पहले ही उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था ।

( Rakesh jhunjhunvala )

राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh jhunjhunvala Big Bull ) हाल में ही एयरलाइन बिज़नेस में आये थे उन्होंने Akasa Air के नाम से एयरलाइन सर्विसेज चालू की थी । माना जाए तो यह राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा बिजनेस वेंचर था । Akasa Air की पहली फ्लाइट की शुरुआत मुंबई से अहमदाबाद के लिए हुई थी । राकेश झुनझुनवाला ने जेट एयरवेज के पूर्व CEO ड्यूब और IndiGo के पूर्व हेड आदित्य घोष को Akasa Air शुरू करने की रिस्पांसिबिलिटी दी थी ।

राकेश झुनझुनवाला ने अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत 1985 में सिर्फ 5000 रुपये से की थी जो 2018 तक 5.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!