भिलाई – चर्चित हत्या कांड रंजीत की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है । वही एक आरोपी अब भी फरार है , जिसको भी पुलिस ने जल्द पकड़ लेने का दावा किया है। वही दुर्ग पुलिस ने आरोपियों का री क्रिएशन ऑफ क्राइम सीन किया । पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल जहां उन्होंने रंजीत की हत्या को अंजाम दिया वहा उन्हें पैदल लेकर निकले , जहां उनका मुंह काला कर एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया गया । वहां जुलूस जैसा महौल बन गया । एसपी दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया ।
जानिए क्या हुआ था और क्या खुलासा हुआ
भिलाई स्थित छावनी के सांई नगर में 18 जून की देर रात्रि हुई हत्या के मामले में पुलिस में अब तक7 आरोपियों को पकड़ लिया है । 6 आरोपियों को राजनांदगांव के इस्कॉन अपार्टमेंट से हिरासत में लिया गया है । यह सभी आरोपी अपार्टमेंट में एक युवती के फ्लैट पर रुके थे । वही एक अन्य युवक रसमड़ा से पकड़ा गया है । इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता लोकेश पांडेय था । उसी ने ही हत्या की पूरी प्लानिंग की ।
प्लानिंग के तहत अपने पूर्व ड्राइवर रंजीत सिंह को मारने के लिए उसने अपने बाकी आरोपी साथियों को पंजाब बीयर बार बुलाया जहा इन सभी ने बैठकर पहले शराब पी । इसके बाद प्लानिंग के तहत सांई नगर पहुंचकर रंजीत को मौत के घाट उतार दिया । जिसके बाद शव को बोरे में भरकर सुपेला अस्पताल के सामने फेंककर भाग खड़े हुए ।
फिलहाल पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल आरोपी अमन भारती , चीकू उर्फ निखिल , सोना उर्फ जोश इन्नाहिम , भूपेंद्र , विसेलाल उर्फ छोटू , पिंटू और निखिल साहू को पकड़ लिया गया है । वही इधर लोकेश पांडेय की रामनगर स्थित 3 दुकानों को सील किया गया है जहा उसने हत्या की प्लानिंग करी थी। वहीं निगम ने भी दुकान के सामने के कब्जे को भी तोड़ दिया ।
सभी साथियों को पहले आकाशगंगा मिलने बुलाया और हत्या की रची साजिश
तकरीबन रात 9 बजे के करीब बीजेपी नेता को जानकारी मिली थी कि उसका पूर्व ड्राइवर व मृतक सांई नगर स्थित तालाब के पास अपने दो दोस्त पीटर और बछड़ा के साथ बैठा हुआ है । इसके बाद नेता ने बाकी आरोपियों से संपर्क किया और सभी को आकाशगंगा पर पहुँच कर मिलने बुलाया । उसके बाद रात करीब 9.45 बजे सभी आरोपी आकाशगंगा पहुंच कर इक्कठे हुए । उसके बाद सभी आरोपी राम नगर स्थित पंजाब बीयर बार गए जो बीजेपी नेता के दुकान के पास ही है । यहां सभी ने मिलकर शराब पी और रात करीब 11.30 बजे रंजीत की जानकारी जुटाई , जिसके बाद बीजेपी नेता की गाड़ी से सभी आरोपी घटना स्थल पहुंचे जहां रंजीत मौजूद था। इसके बाद उन सभी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया ।
पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे , पुलिस लेगी आरोपियों की रिमांड
पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने कबूल किया है कि बीजेपी नेता ने सबसे पहले सेक्टर एरिया के बदमाश अमित जोश के जीजा लक्की जार्ज को फोन लगाया था। लक्की को रंजीत की हत्या करने की जानकारी देने के बाद आरोपी अलग – अलग भाग खड़े हुए । अमन भारती , चीकू उर्फ निखिल , सोना उर्फ जोश इब्राहिम , भूपेंद्र , बिसेलाल उर्फ छोटू , पिंटू राजनांदगांव भाग गए । यहां सभी आरोपी अमन की प्रेमिका के फ्लैट पर रुके । वही फ्लैट में आने के बाद अमन की प्रेमिका राजनांदगांव से दुर्ग आ गई । बाद में सभी आरोपी एक ढाबे में पकड़े गए । फिलहाल पुलिस इनकी रिमांड की तैयारी में है , जिसमे कई और अहम खुलासे होने बाकी है।
लोकेश ने रंजीत के दोस्त को चोरी के आरोप में जेल भिजवाया था
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि मृतक रंजीत को संदेह था कि उसके दोस्त भुरू की लोकेश के ही किसी साथी ने मुखबिरी की थी । इस पर भुरु को भट्टी पुलिस ने वाहन चोरी में गिरफ्तार किया था । और इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया । शनिवार रात इसी घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ । आरोपियों ने बताया कि शनिवार को बिसेलाल भारती का जन्मदिन था । बिसेलाल अपने कुछ दोस्तों के साथ सांई नगर स्थित तालाब के पास जन्मदिन मना रहा था । यहीं पर रंजीत और उसके दोस्तों ने बिसेलाल को चाकू दिखाया । इसकी सूचना उसने लोकेश पांडेय को दी ।
लोकेश की तलाश जारी ,अन्य आरोपी पकड़ लिए गए – दुर्ग एसपी
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि हमारी जांच जारी है और पुलिस ने गिरोह में शामिल लोकेश पांडेय को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को पकड़ लिया है । आरोपियों के बयान में सामने आया है कि लोकेश पांडेय की एक दुकान में ही हत्या की पूरी साजिश रची गई । इस वजह से उसकी तीनों दुकान सील किया गया है । मंगलवार को फारेंसिक टीम इसकी जांच करेगी ।