छत्तीसगढ़- प्रदेश कांग्रेस व सूबे के दिग्गज नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विभागीय मामलों को लेकर काफी समय से हस्तक्षेप को लेकर नाराज चल रहे थे । आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपना इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद की अपनी जिम्मेदारी छोड़ी है । उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भेज दिया है । सिंहदेव स्वास्थ्य और वाणिज्यिक कर विभाग में मंत्री की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे ।
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा , जिस तरह की चीजें चल रही थीं , यह तो एक दिन होना ही था । उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा भेज दिया है । सिंहदेव के इस फैसले से सरकार के अंदर काफी समय से चल रही खींचतान अब सड़क पर आ गई है । अब देखने वाली बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह इस्तीफा स्वीकार करते हैं अथवा नहीं फिलहाल यह तो बाद की बात है लेकिन इस इस्तीफे और बाबा के एक्शन से सरकार और कांग्रेस संगठन में खलबली मच गई है । वही यह भी बताया जा रहा है कि इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को भी भेज दी गई है ।