रिसाली : पुरानी रंजिश के चलते दुकान में घुसा दी कार , बाल बाल बचे लोग , घटना कैमरे में रिकॉर्ड

दुर्ग – भिलाई के रिसाली इलाके में देर शाम दुकान के अंदर एक व्यक्ति ने नुकसान पहुचाने की नियत से अपनी तेज रफतार कार घुसा दी । आपको बता दे यह घटना रिसाली के आजाद चौक के पास बीएसपी मार्केट की है । आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी कार दुकान के अंदर तेज गति से घुसा दी। इसमें दुकान का बाहरी शीशा चकनाचूर हो गया है । और दुकान के काउंटर के साथ कुछ माल (कपड़ो) को भी नुकसान पहुचा है ।

यह घटना बीएसपी मार्केट में स्थित पुनीत गारमेंट्स की है । जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त दुकान के बाहर 2 बच्चे थे जिन्होंने तेज गति से आती गाड़ी को देख समय रहते वहा से हट गए नही तो वह उसकी चपेट में आ जाते , वही दुकान के अंदर संचालक और एक महिला मौजूद थी हालांकि तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से वह बच गए । गाड़ी चालक जिसका नाम विनोद पांडेय उर्फ (डमडम पांडे) बताया जा रहा है । जिसने पुरानी रंजिश के तहत अपनी फोर्ड कार को नुकसान पहुचाने की नियत से घुसा दिया ।

फिर कार से उतर कर वह संचालक के साथ हाथापाई करने लगा यह घटना वहा लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि कार को आते देख किस तरह से बच्चे भागते है फिर किस तरह से दुकान में गाड़ी घुसा कर गाड़ी से उतर कर के हाथापाई करने लगता है ।

हांलाकि इस मामले के बाद बहुत देर तक वहां लोगों ने हल्ला किया । जिस व्यक्ति ने गाड़ी से दुकान के कांच को चकनाचूर किया वह देर तक चिल्लाता रहा कि मुझे इससे पैसे लेने हैं । आसपास के लोगों ने उसकी एक न सुनी और उसे मारने पीटने लगे । मामले को बढ़ता देख आसपास के लोगों ने पहले समझाने की कोशिश की , लेकिन वह नहीं माना । दुकान मालिक और कार चालक के बीच अच्छी खासी भिड़ंत होती रही । वहीं कार चालक को आसपास के लोगों ने पीट दिया । इसका वीडियो भी सामने आया है । आस पास का माहौल खराब होता देख आरोपी वहा से अपनी गाड़ी को छोड़ फरार हो गया।

जिसके बाद गुस्से में आए लोगों ने कार के शीशे को तोड़ दिया और कार को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची थी और जांच कर रही है। एवं संचालक द्वारा इसकी शिकायत नेवई थाने मे कर दी गयी है जिसकी आगे की जांच कर करवाई करने की बात कही जा रही है । वही रिसाली मार्केट के व्यापारियों ने इस घटना को लेकर आपना आक्रोश जताया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!