अहिवारा विधानसभा:- दुर्ग जिले के अंतिम ग्राम के रूप में स्थित मलपुरी कला से प्रारंभ होकर ग्राम अकोला तथा ग्राम कपसदा से गुजरते हुए ग्राम आछोटी तक जाने हेतु सड़क निर्माण का कार्य किया गया था। आपको बता दे कि जिस सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ किया जा रहा है वह सड़क बारिश के पूर्व ही टूटने लगी है। सड़क किनारों के साथ टूटती हुई नजर आ रही है जबकि सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण होने को है। ग्रामीण सूत्रों क़ी माने तो सड़क बनाने के दौरान ग्रामीणों ने गिट्टीयों पर ही वाहन चलाते हुए काफ़ी दिक्क़तों का सामना किया है
देखे सड़क की फोटो…
ततपश्चात् करोड़ो रूपए के लागत से बन रही यह सड़क ग्राम आछोटी क़ी सीमा तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के पहले ही जर्ज़र होती हुई नजर आ रही है। इस घटिया निर्माण कार्य का आस पास के लोग अब विरोध भी करते नज़र आ रहे है। समाजसेवक एवं कांग्रेस नेता भोजेन्द्र वर्मा ने बताया कि उक्त सड़क का पैकेज नंबर CG0596 है तथा प्रस्तावित वर्ष 2019- 2020 है। उन्होंने बताया कि इस तरह कमजोर सड़क का निर्माण कर हादसे क़ी
आशंका को बढ़ावा दे रहा है। और लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि इस घटिया निर्माण के लिए वह उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे साथ ही इस निर्माण कार्य की क्वालिटी की जाँच की मांग करेंगे साथ ही इस सड़क का निर्माणकार्य आगे उचित ढंग से होना चाहिए।
Sabhi Paisa sadak per lagaega to apna Jeb mein kya dalega sar ji Bhrashtachar ka duniya hai sar
sahi kaha aapne preveen ji