देश/मध्यप्रदेश- एक बहुत बड़े सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है । मध्यप्रदेश के नेता और BJP के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हो गई।
दरअसल सिंधिया के काफिले को ग्वालियर में रास्ते मे रोक लिया गया और NSUI कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन देते हुए बेशर्म के फूलों की माला पहना दी। और पुलिस मूकदर्शक बन यह कारनामा देखती रह गई।
हालांकि पहले से इस तरह के कुछ गड़बड़ी होने की आशंका थी। ज्योतिरादिया सिंधिया का क़ाफिला एयरपोर्ट पहुंचने ही वाला था , कि गोला चौराहा पर लगभग 20-22 लोगों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद इन लोगों ने सिंधिया को ज्ञापन दिया और फिर माला पहना दी।
देखिए वीडियो…
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। इस घटना पर भाजपा नेताओं ने चिंता जताई है। इस तरह की सुरक्षा प्राप्त नेताओं की सिक्योरिटी के लिए तंत्र पहले से ही सक्रिय रहता है और ऐसी घटनाओं का पता लगा लेता है। लेकिन इस मामले में पुलिस मूक दर्शक बन सिर्फ देखती ही रह गई। ख़ास बात यह भी है कि सिंधिया के साथ इस तरह का व्यवहार उनके ही गृह नगर में घटी है।
गौरतलब है कि BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल अपनी छवि को बदलने में लगे हुए हैं। वह छोटे-बड़े हर तरह के नेता से मिल रहे हैं। यहां तक कि सिंधिया के कट्टर दुश्मन कहे जाने वाले जयभान सिंह पवैया के घर भी वह पहुंचे थे। पूर्व मंत्री जयभान सिंह के साथ सिंधिया परिवार की 23 साल पुरानी दुश्मनी थी। फिर भी वह पवैया के घर पहुंचे।