श्रीलंका के विरुद्ध जुलाई में होने वाले वनडे एवं टी20 मैच के लिए BCCI की चयन समिति ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है । शिखर धवन को टीम का कप्तान चुना गया है साथ ही भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान होंगे । जहा एक ओर विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम टेस्ट सीरीज खेल रही होगी वही दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी में वनडे-टी20 टीम श्री लंका में मैच खेल रही होगी। श्रीलंका दौरे में वे सारे खिलाड़ी शामिल है जो टेस्ट सीरीज नही खेल रहे है ।
India Squad:
Shikhar Dhawan (C), Bhuvneshwar Kumar (VC), P Shaw, D Padikkal, R Gaikwad, Suryakumar Yadav, M Pandey, H Pandya, Nitish Rana, Ishan Kishan (WK), S Samson (WK), Y Chahal, R Chahar, K Gowtham, K Pandya, Kuldeep Yadav, V Chakravarthy, D Chahar, N Saini, C Sakariya
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
Net Bowlers: Ishan Porel, Sandeep Warrier, Arshdeep Singh, Sai Kishore, Simarjeet Singh
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयनित खिलाड़ी।
शिखर धवन (कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार (वाईस कैप्टन), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, आर गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी औऱ चेतन सकारिया।
नेट बॉलर्सः ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह।