बच्चों के लिए टीचर बन गई स्मृति ईरानी, आंगनबाड़ी और CCI सेंटर का निरीक्षण किया।

रायपुर- केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को रायपुर पहुंची , उन्होंने नया रायपुर स्थित उपरवारा आंगनबड़ी का निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ वक़्त भी बिताया । इस दौरान स्मृति कुछ देर के लिए बच्चों की टीचर भी बनी और बच्चों को अक्षर पाठ पढ़ाया , बच्चों के जवाब सुनकर भी प्रभावित हुई। स्मृति बच्चों को चित्र दिखाकर सवाल पूछती गई बच्चे भी बड़ी उत्सुकता से जवाब देते गए , उन्होंने बच्चों से पूछा अनार किसने खाया है , खरगोश किसने देखा है जिस पर सभी बच्चे जवाब ब दे रहे थे जिससे स्मृति ईरानी काफी प्रभावित हुई । तिरंगे झंडे की फ़ोटो पर जब स्मृति ने उंगली रखकर पूछा यह झंडा किसका है तब एक बच्चे ने तुरंत जवाब दिया भारत का , यह सब देख स्मृति काफी खुश नजर आई।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी की मुलाकात।

स्मृति ईरानी होटल ललित महल में रखी गई जोनल मीटिंग में भाजपा के नेताओ से चर्चा की , उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!