Sonali Phogat death: सोनाली फोगाट की मौत एक हत्या,पोस्टमॉर्टम में शरीर पर चोट के कई निशान,पुलिस ने हत्या के आरोप में PA सुखविंदर और सुधीर को किया गिरफ्तार,देखे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

Sonali phogat death case: हरियाणा भाजपा की नेता और पूर्व बिग-बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गुरुवार को गोवा पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया है । सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है । सोनाली फोगाट की बॉडी का पोस्टमार्टम गुरुवार दोपहर को गोवा में किया गया। 23 अगस्त की सुबह सोनाली गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत अवस्था मे मिली थीं । पोस्टमोर्टम में उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं । सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की गई ।

सोनाली फोगाट

4 घंटे तक चला पोस्टमोर्टम

सोनाली का पोस्टमॉर्टम दोपहर पौने 12 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक लगभग 4 घंटे तक चला । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इन बात की पुष्टि की गई है कि उनके शरीर पर कई ‘ ब्लंट कट ‘ ( गुम चोट ) होने का जिक्र किया गया है। मेडिकल स्पेशलिस्ट के मुताबिक , ये चोट किसी लाठी – डंडे से मारी गईं है या घूंसों से यह पता करना बेहद कठिन होता है । सोनाली के शरीर पर जिसने भी यह चोट दिए वह कोई एक्सपर्ट रहा होगा।

सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी उनके भाई और जीजा को सौपी गई

पोस्टमॉर्टम के बाद सोनाली की बॉडी उनके भाई और जीजा को सौप दी गई है, दोनों बॉडी को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए है जहां से वो सोनाली की बॉडी को लेकर हिसार पहुचेंगे जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!