सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पड़ सकता है महँगा, फाइन की रकम बढ़ाने को लेकर कर रहे विचार….

Image-source-naiduniya.com

देश– महाराष्ट्र के मुंबई में अब सार्वजनिक स्थानों में थूकना लोगों को पड़ सकता है महँगा जिसकी उन्हें अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अब सार्वजनिक (पब्लिक) क्षेत्रो में थूकने पर लगने वाले जुर्माने की 200 रुपये की रकम को बढ़ाकर अब 1200 रुपये तक करने पर विचार कर रही है।

(BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार BMC के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने हाल में एक ऐसे ही प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ाया जा सकता है। उक्त अधिकारी ने बताया की राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू हो सकेगा। यह लागू करने के लिए मुंबई स्वच्छता एवं सफाई उपनियम 2006 में परिवर्तन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले 6 महीनों के दौरान BMC ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में लोगों से 28.67 लाख रुपये जुर्माने की रकम एकत्र किए गए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!