स्पोर्ट्स ब्रेकिंग : ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला तैराक बनी माना पटेल , #tokyo2020 में बनाई अपनी जगह।

तीन भारतीय तैराकों ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई।

(फ़ोटो- स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया/ट्विटर)

स्पोर्ट्स ब्रेकिंग – भारतीय महिला तैराक माना पटेल ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है वे ऐसा करने वाली भारत की प्रथम महिला स्विमर है जिन्होंने यह क्वालीफाई किया है । यूनिवर्सआलिटी कोटा से उन्होंने इस कामयाबी को प्राप्त किया है । इस कोटे से एक महिला और एक पुरुष को क्वालिफिकेशन का चांस मिलता है । माना जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भाग लेंगी। इसके पहले 2 भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज एवं साजन प्रकाश ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके है , खेल मंत्री किरेन रिजिजू एवं स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इन्हें बधाई दी है।

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दी बधाई।

ओलंपिक को लेकर बहुत उत्साहित है माना।

माना ने बताया कि ” यह उनके लिए बहुत ही अच्छा अहसास है। मैंने साथी तैराकों से ओलंपिक के बारे में सुना है और टीवी पर इन्हें देखा है तथा कई फोटोज देखी हैं। लेकिन इस बार वहां होना, दुनिया के बेहतरीन लोगो से प्रतिस्पर्धा करना, मैं उत्साहित हूं। माना ने बताया कि कोरोना की वजह से उन्हें चोट से उबरने के लिए टाइम मिला । हालांकि उन्हें इतने दिनों तक स्विमिंग से दूर रहने के कारण निराशा भी हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!