शाला त्यागी बच्चो में नही होगी शामिल छात्रा, कलेक्टर भूरे के फैसले से आकांक्षा की राह हुई आसान, बच्ची के संघर्ष से प्रभावित हुए कलेक्टर

रायपुर- अब छात्रा को नही छोडना पड़ेगा स्कूल कलेक्टर की तत्परता से अब नही आएगी परेशानी। दरअसल जनदर्शन में रायपुर जिला दंडाधिकारी डा. सर्वेश्वर भूरे के सामने एक ऐसा मामला आया, जिसमें 11वीं कक्षा की स्कूली छात्रा आकांक्षा महिलांग ने शहर में सरकारी विभाग की बदइंतजामी से छात्रावास उपलब्ध न होने की बात उन्हें बताई। (Raipur collector sarveshwar narendar bhure)

Raipur collector sarveshwar narendar bhure

छात्रा ने कहा, उसे रोजाना 25 किमी की दूरी तय कर के स्कूल पढ़ने के लिए आना पड़ रहा है। यदि हास्टल नहीं मिला तो उसे स्कूल आना बंद कर पढ़ाई बीच मे ही छोड़नी पड़ेगी। शिक्षा के लिए बच्ची के इस संघर्ष को देखते हुए कलेक्टर भूरे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।

उन्होंने छात्रा की परेशानी समझते हुए तत्काल ही ट्राइबल कमिश्नर को बुलाकर विभागीय अव्यवस्था पर उनको फटकार लगाई और बच्ची के लिए छात्रावास का इंतजाम करने के लिए कहा है।

कलेक्टर भूरे के इस त्वरित फैसले से अब बच्ची आंकाक्षा का स्कूली सफर जहां आसान हुआ, वहीं पढ़ाई में काफी होनहार बच्ची शाला त्यागी बच्चों में शामिल होने से बच गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!