अहिवारा युवा कांग्रेस की टीम ने अमन के नेतृत्व में बढ़ाया एक ओर कदम… पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में किया रक्तदान…

Aman
अहिवारा- इस विपदा की घड़ी में हर कोई अपने अपने स्तर पर आम जनता की सेवा में लगा हुआ है। इसी सामाजिक दायित्व को अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस की टीम बखूबी निभा रही है, आपको बता दे कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लगा तब से ही अहिवारा युवा कांग्रेस की टीम ने अहिवारा विधायक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निर्देश में एवं अहिवारा यु.कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमन सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस टीम लगातार जरूरत मंद लोगो तक सूखा राशन और सब्जी पहुंचा रही है। साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीजो को उनके द्वारा दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है। अब तक युवा टीम के द्वारा हजारो लोगो तक मदद पहुंचायी गयी है।ईसी क्रम में एक कदम आगे बढ़ते हुए युवा कांग्रेस टीम के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर सामूहिक रक्तदान किया गया। जिसमे मुख्य रूप से शेख़ बशर,सेंटी दास,गगन साहू,भूपेन्द्र त्रिपाठी,कुणाल साहू,खेमन साहू,गजेंद्र यादव,बलप्रित सिंह बजाज,निखिल शाह आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त दान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!