दुर्ग– शहर के ब्राह्मण पारा स्थित ज्वेलरी दुकान से 800 ग्राम सोने की चोरी का मामला सामने आया हैं। इस चोरी को अंजाम देने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसी शॉप में काम करने वाला एक कारीगर हैं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
ब्राह्मण पारा स्थित ज्वेलर्स दुकान में सोना कारीगर अजहर शेख 800 ग्राम सोना की चोरी करके फरार हो गया। घटना 30 जून की है। सोने की अनुमानित कीमत करीब 36 लाख है। इस चोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजहर के खिलाफ धारा 381 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि रामकृष्ण सावंत ज्वेलर्स के कारीगर संदीप संन्यासी मंडल ने पुलिस को बताया कि वह कारीगर आनंद सिंह, अजहर शेख तीनों ज्वेलर्स में काम करते हैं और तीनों बंगाल के रहने वाले हैं। दुकान में काम अधिक होने पर सप्ताहभर पूर्व मालिक सावंत के कहने पर बंगाल से अपने परिचित कारीगर अजहर शेख को बुलाया था। उसने करीब एक सप्ताह काम किया।
सभी कारीगर रोज की तरह काम बंद करने से पहले आभूषण निर्माण के लिए मिला सोना अपनी अलग-अलग दराज में ताला बंद कर रखते देते थे। 30 जून बुधवार सुबह जब उठे तो अजहर गायब था और दराज में लगे ताले टूटे हुए थे।
कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी अजहर ने सुबह लगभग 6 बजे सभी दराज में लगे ताले तोड़ दिए। इसके बाद 4 सौ ग्राम पक्का और 4 सौ ग्राम कच्चा सोना चोरी करके भाग गया। चोरी गए सोने की कीमत 40 लाख रुपए है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने खबर की पुष्टि कर बताया कि शॉप के मालिक एक कारीगर के साथ आरोपी अजहर को ढूंढने के लिए बंगाल गए हैं और जैसे ही पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चलेगा तो गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी जाएगी।