जापान – जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे जापान की नारा सिटी में भाषण दे रहे थे और इसी दौरान एक हमलावर ने उन्हें गोली मार दी जिससे वो जमीन पर गिर पड़े , जापान के मीडिया हाउस एनएचके ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर उपस्थित लोगों ने उनकी बॉडी से खून बहता हुआ देखा और मीडिया हाउस एनएचके के रिपोर्टर ने गोली की आवाज भी सुनी। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 67 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री की हालत काफी गंभीर है और उनके बचने की उम्मीद कम है पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने के संदेह में नारा शहर के रहने वाले एक 41 वर्षीय व्यक्ति तेत्सुया यामागामी को अरेस्ट किया गया है। जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मौके से एक बंदूक जब्त की गई है जो संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा हुआ था , मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया, समुद्री आत्मरक्षा बल का पूर्व सदस्य है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले – अपने मित्र पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं , हमारी प्रार्थनाएं उनके , उनके परिवार एवं जापान के लोगो के साथ है ।