छत्तीसगढ़ / उत्तरप्रदेश- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोप में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की आज मंगलवार सुबह नाटकीय अन्दाज में काफी गहमागहमी के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई है। आपको बता दे की इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ पुलिस से हुई जो आज तड़के सुबह 5.30 बजे एंकर रोहित के इंदिरापुरम स्थित घर के बाहर अपनी दस्तक दे दी थी । घर के दरवाजे पर पुलिस को खड़ा देख रोहित ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की पुलिस से मदद मांगी । जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया कि वे मदद के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं ।
रायपुर पुलिस ने भी एंकर को इन्फॉर्म किया , वो भी ट्वीट के जरिए । कहा कि जांच में सहयोग करें । इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पुलिस भी रोहित के घर पहुंच गई । वहां रोहित की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और इंदिरापुरम पुलिस के बीच खींचतान चल ही रही थी कि नोएडा पुलिस की एंट्री हुई । नोएडा पुलिस ने कहा कि उनके यहां रोहित के खिलाफ केस दर्ज है , और वह रायपुर पुलिस के सामने रोहित को गिरफ्तार कर ले गई । खबर में आप आगे बढ़ें , उससे पहले भास्कर पोल का हिस्सा बन सकते हैं … पोल एक न्यूज एंकर की गिरफ्तारी पर दो राज्यों
विस्तार से जानिए एंकर की नाटकीय गिरफ्तारी को
दरअसल मंगलवार तड़के सुबह 5:30 बजे छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस एंकर रोहित को अरेस्ट करने के लिए उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद पहुंची । रोहित गाजियाबाद में इंदिरापुरम क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहते हैं । पुलिस को घर के बाहर खड़ा देख रोहित ने सुबह 6:16 बजे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ से मदद की गुहार लगाई ।
जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ट्वीट पर ही रिप्लाय देते हुए कहा कि वे पुलिस को सहयोग दें और अपना जो भी पक्ष है कोर्ट में रखें । इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट पर रिप्लाय कर एंकर रोहित से कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और वह इस पर जरूरी कार्रवाई कर रहै है । जिसके बाद करीब साढ़े छह बजे इंदिरापुरम की पुलिस रोहित के घर के बाहर पहुंच गई ।
इसके बाद बिना यूपी पुलिस की इजाजत लिए बगैर एंकर के गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और गाजियाबाद पुलिस के बीच में बहस शुरू हो गई । तभी इन सब के बीच नाटकीय तरीके से 7:15 बजे अचानक नोएडा पुलिस की एंट्री होती है और न्यूज़ एंकर रोहित को गिरफ्तार कर लिया । वही नोएडा पुलिस का तर्क है कि उनके यहां एंकर रोहित के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है । हालांकि , मामला क्या है और केस कब दर्ज किया गया था , इसका जवाब पुलिस अफसरों ने नहीं दिया ।
रोहित ने ट्विटर पे कहा- बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए गिरफ्तार करने आई छत्तीसगढ़ पुलिस , देखे पोस्ट
रोहित ने सुबह ट्विटर पर करीब 6 बजकर 16 मिनट में पोस्ट कर कहा- ” बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है , क्या ये क़ानूनन सही है” उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , एसएसपी गाजियाबाद, एडीजी जोनल , को टैग करते हुए लिखा।
जिसके बाद छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने रोहित के ट्वीट के जवाब देते हुए री – ट्वीट कर कहा की – ” सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है । फिर भी , अब उन्हें सूचित किया गया है । पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है । उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए , जांच में शामिल होना चाहिए और अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए । ”
वही रोहित रंजन के ट्वीट पर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा , ” प्लीज हेल्प शलभमणि त्रिपाठी जी । ” शलभमणि त्रिपाठी ने बग्गा के इस टवीट के जवाब में लिखा है , ” जी ।
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दर्ज हुए है एंकर के खिलाफ केस
आपको बता दे कि एंकर रोहित के खिलाफ छत्तीसगढ़ – राजस्थान में केस दर्ज किये गए हैं जिसमे कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़ – मरोड़कर गलत तरीके से दिखाया है । इससे उनकी (राहुल गांधी) की छवि धूमिल हुई । इस मामले में जिसके बाद कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है । वही कांग्रेस ने दो दिन पहले नोएडा में टीवी चैनल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था इसी प्रदर्शन को करने और पुतला फूंकने के आरोप में 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी । रोहित रंजन पर राजस्थान में भी इस बयान को लेकर मुकदमे दर्ज हुए हैं ।