सत्ते के घमंड में डूबे कांग्रेस नेता ने की सिपाही से हाथापाई और दी गन्दी गालिया….. देखे वायरल विडिओ , लाचार सिपाही अपना फोन मांगता रहा और नेता धमकाते हुए बोला ” तू जनता नहीं है की मैं कौन हूँ”


बिलासपुर- जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से कांग्रेस के कई छोटे बड़े नेताओ की प्रशानिक अधिकारी या कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। चाहे रायपुर में कुछ समय पहले एक नेता के भतीजे द्वारा पुलिस कर्मचारी से बदतमीजी हो या भिलाई में एक नेता द्वारा विभाग के अधिकारी को चेतावनी । ताजातरीन मामला दरअसल बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग का है , सत्ता के नशे में चूर एक कांग्रेस नेता रेल्वे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी ने अपनी सारी शालीनता व् शिष्टाचार भूल कर ड्युटी कर रहे ट्रेफ़िक सिपाही राम कुमार रजक केसाथ जमकर बत्तमीजी की। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोती ठारवानी की बदसलूकी का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

सिपाही के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई भी की …..

विडिओ में साफ़ आप देख सकते है कांग्रेस नेता किस तरह से सिपाही को गालीयाँ देते और थप्पड़ मार देने की धमकी देते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। सरेराह पुलिस का जवान गिड़गिड़ाता रहा पर कांग्रेसी नेता सेकड़ो लोगो के बिच वर्दीधारी की पिटाई कर उसे बेइज्जत करता रहा। किस तरह सत्ते के घमंड में कांग्रेस नेता सिपाही को दुत्कारता रहा जिसकी सोशल मीडिया में लोग कड़ी निंदा कर रहे है।

आपको बता देहर दिन की तरह श्रीकांत वर्मा मार्ग पर वाहनों की जांच चल रही थी, जहां ट्रैफिक आरक्षक रामकुमार भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान यहां से रेलवे ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मोती थारवानी रॉन्ग साइड से अपनी दुपहिया वाहन से निकले , जिसे नियम का हवाला देते हुए ड्यूटी कर रहे सिपाही ने रोक लिया। बस इसी बात से नेता जी को बुरा लग गया और आरक्षक के ऊपर फुट पड़े उन्हें लगा कि आखिर एक मामूली आरक्षक ने अपनी हिम्मत कैसे दिखाई जो उन्हें रोक लिया , फिर इसके बाद तो खुद को कानून से भी ऊपर समझकर मोती थारवानी ने अपनी सारी हदें पार कर दी।

सबसे पहले तो कांग्रेस नेता ने आरक्षक का मोबाइल छीन लिया। फिर उन्हें बहुत ही गन्दी गालियां देने लगा। आरक्षक का मोबाइल लूटकर जब मोती थारवानी वहां से जाने लगे तो आरक्षक रामकुमार ने बड़ी लाचारी से अपना मोबाइल मांगा। इसी बात से गुस्से में अपना आपा खो कर मोती थारवानी ने आरक्षक पर हाथ उठा दिया। बिलासपुर श्रीकांत वर्मा मार्ग पर इस घटना के चश्मदीद लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बना दिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।

आपको बता दे कांग्रेस नेता मोती थारवानी विधायक शैलेश पांडे के करीबी माने जाते है। प्रदेश में सत्ताधारी दल का हिस्सा होने के कारण नेता को लगता है कि कायदे कानून उनके ऊपर लागू नहीं होते। शायद इसीलिए वे बार-बार आरक्षक को धमकाते हुए कह रहे थे कि तू जानता है कि मैं कौन हूं ? कभी वर्दी उतरवा लेने की तो कभी पिटाई करने की धमकी देते मोती थारवानी की यह करतूत वायरल हो गई।

देखे वाइरल विडिओ

Leave a Reply

error: Content is protected !!